10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक समानता के नायक थे संत रविदास

— जयंती पर याद किये गये संत रविदास फोटो मीनापुर. राजकीय मध्य विद्यालय धरमपुर पूर्वी में मंगलवार को संत रविदास की 637 वी जयंती समारोह का उद्घाटन प्रमुख राजगीर राम ने किया. उन्होंने कहा कि संत रविदास एक महान आध्यात्मिक पुरु ष के साथ-साथ सामाजिक समानता के नायक भी थे. विहंगम योग के उपदेष्टा देवेश […]

— जयंती पर याद किये गये संत रविदास फोटो मीनापुर. राजकीय मध्य विद्यालय धरमपुर पूर्वी में मंगलवार को संत रविदास की 637 वी जयंती समारोह का उद्घाटन प्रमुख राजगीर राम ने किया. उन्होंने कहा कि संत रविदास एक महान आध्यात्मिक पुरु ष के साथ-साथ सामाजिक समानता के नायक भी थे. विहंगम योग के उपदेष्टा देवेश राय ने कहा कि संसार में जितने भी धर्म है, सबका सार केवल मानवता है. अध्यक्षता प्राचार्य मो मंसूर आलम ने की. समारोह को शिक्षक राकेश कुमार, द्रोण कुमार, सुरैया अरबाब, सोनी कुमारी, सय्यादा परवेज, नीलम कुमारी, संजीदा खातून, कंचन कुमारी, उषा कुमारी, मीना कुमारी व सविता कुमारी ने संबोधित किया. दूसरी ओर मदन प्रसाद की अध्यक्षता में उमवि मुस्तफागंज में रविदास जयंती मनायी गयी. मौके पर प्रधानाध्यापक सदयकांत आलोक, शशिरंजन राम, प्रेमचंद्र कुमार, रत्ना बनर्जी, सुमित कुमार, प्रशांत कुमार, गुंजा कुमारी व विजय प्रसाद थे. बच्चों की प्रस्तुति तुम चंदन हम पानी गीत ने सबका मन मोह लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें