– राज्य स्तरीय टीम गठित- 23 से 27 फरवरी के बीच होगी जांच – मनरेगा योजनाओं की भी होगी जांच उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले में इंदिरा आवास व मनरेगा योजनाओं की जांच के लिए ग्रामीण विकास विभाग ने जांच टीम का गठन किया है. राज्य स्तरीय जांच टीम 23 से 27 फरवरी के बीच प्रखंडों में पूर्ण व अपूर्ण इंदिरा आवास व मनरेगा योजनाओं की रेंडम जांच करेगी. जांच टीम में सेवानिवृत्त वरीय अधिकारी को शामिल किया गया है. टीम में जवाहर राय, संजीवन चौधरी, एमपी ठाकुर व सुरेंद्र प्रसाद सिंह को शामिल हैं. मुजफ्फरपुर के अलावा खगडि़या, जहानाबाद, कैमूर, नवादा, रोहतास, शेखपुरा, वैशाली, अररिया सारण व मधुबनी में भी जांच होगी. सभी जिले मेंं जांच के लिए नौ टीम का गठन किया गया है. इन बिंदुओं पर होगी जांच – मानक के अनुसार इंदिरा आवास का निर्माण हुआ की नहीं – आवास के निर्माण की स्थिति – मनरेगा में महिला मजदूर की न्यूनतम 33 प्रतिशत कार्य हुआ की नहीं – एससी एसटी मजदूर की न्यूनतम 40 प्रतिशत निर्धारित मापदंड के अनुसार मजदूर का उपयोग हुआ की नहीं – मजदूरी भुगतान का एमआइएस पर इंट्री की स्थिति – योजना में काम किये दस प्रतिशत मजदूरों से बातचीत – पंचायत में ली जा रही योजनाओं की रिपोर्ट – कृषि लाभ के सृजित संपदा तालाब व भूमि विकास का वास्तविक उपयोग हो रहा है कि नही. मनरेगा योजना अंतर्गत तालाब से मछल्ली उत्पादन हो रहा है. – निरीक्षण के समय ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा कार्यकर्ता की उपस्थिति अनिवार्य
BREAKING NEWS
Advertisement
इंदिरा आवास की गुणवत्ता की होगी जांच
– राज्य स्तरीय टीम गठित- 23 से 27 फरवरी के बीच होगी जांच – मनरेगा योजनाओं की भी होगी जांच उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले में इंदिरा आवास व मनरेगा योजनाओं की जांच के लिए ग्रामीण विकास विभाग ने जांच टीम का गठन किया है. राज्य स्तरीय जांच टीम 23 से 27 फरवरी के बीच प्रखंडों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement