मुजफ्फरपुर: पिछले कुछ महीनों से शांत एमआइटी के छात्रों का रौद्र रूप सोमवार को फिर देखने को मिला. इस बार इनके निशाने पर था जंकशन की पार्किग. देर शाम लगभग दो सौ की संख्या में जंकशन पर पहुंच छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया, जहां जो सामान पाया तोड़फोड़ की. रात 9 बजे लाठी-डंडे से लैस होकर अचानक जंकशन परिसर में स्थित पार्किग स्टैंड पर हमला बोल दिया. वहां पर खड़े पार्किग कर्मी को मारपीट कर सिर फोड़ दिया. करीब 15 मिनट तक उत्पात मचाने के बाद सभी छात्र फरार हो गये. बीच-बचाव में जीआरपी के दो जमादार को भी चोट लगी है. सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया है. एहतिहात के तौर पर जंकशन परिसर में अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी गयी है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम एमआइटी के एक छात्र का पार्किग स्टैंड के कर्मचारी से विवाद हुआ था. विवाद बढ़ने पर एमआइटी के छात्र के साथ मारपीट की गयी. मारपीट में गंभीर चोट लगने से उसे इमलीचट्टी स्थित एक निजी नर्सिग होम में भरती कराया गया. अपने साथी के साथ मारपीट की घटना को लेकर एमआइटी के छात्र आक्रोशित हो गये. रात 9 बजे के करीब 200 की संख्या में छात्रों ने लाठी-डंडे, विकेट, हॉकी स्टिक से लैस होकर जंकशन के उत्तरी छोर पर स्थित पार्किग पर हमला बोल दिया. स्टैंड के पास बने झोपड़ी में तीन-चार लोग बैठे थे. अचानक हुए हमले से लोग इधर-उधर भागने लगे. छात्रों ने पार्किग स्टैंड में बने झोपड़े को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.
वहीं कुरसी भी तोड़ दी. स्टैंड में लगी करीब एक दर्जन बाइक व साइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. स्टैंड कर्मी की ओर से भी बचाव में लोग जुटे, लेकिन हमलावरों की संख्या देख सभी भाग खड़े हुए . सूचना मिलते ही जीआरपी इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सहित दर्जनों पुलिस बल मौके पर पहुंची. उपद्रवी छात्र बेहताशा लाठी चला रहे थे. पार्किग में खड़े तीन लोगों को मारपीट कर सिर फोड़ दिया. उनकी पहचान गुड्ड मिश्र, गंगेश व कृष्णा कुमार के रुप में हुई है. बीच-बचाव करने आये जीआरपी के दो जमादार उमा शंकर सिंह व अशोक तिवारी को छात्रों ने लाठियों से पिटाई कर दी. अशोक तिवारी के हाथों पर गंभीर जख्म लगा है.
करीब 15 मिनट तक ऊधम मचाने के बाद सभी छात्र मौके से फरार हो गये. थोड़ी देर के लिए जंकशन परिसर में भगदड़ सी स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं था. छात्रों ने स्टैंड में बने झोपड़े को भी तहस-नहस कर दिया था. सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, दारोगा अजय कुमार ने छात्रों का पीछा भी किया, लेकिन सभी फरार हो गये. इधर, सदर अस्पताल में भरती तीनों जख्मी में से दो की हालत गंभीर बतायी जाती है. कृष्णा व गंगेश के माथे पर आधा दर्जन टांके लगे हैं. देर रात सभी को बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बतायी जाती है. थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि मारपीट की घटना हुई है. किसी भी ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.
चार छात्र भी जख्मी
जंकशन पर मारपीट की घटना में एमआइटी के चार छात्र के भी जख्मी होने की सूचना है. इनकी पहचान एहतेशाम अंसारी, मिराजुल अंसारी, विनोद कुमार के रुप में हुई है. बताया जाता है कि सभी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. दो छात्र का हाथ टूटा था. वही दो के सिर पर जख्म के निशान थे. लेकिन थोड़ी ही देर बाद सभी अस्पताल से फरार हो गये.
गली होकर पहुंचे स्टेशन
अपने साथी के साथ मारपीट का बदला लेने के लिए एमआइटी के छात्रों ने देर शाम ही प्लानिंग कर ली थी. किसी को भनक नहीं लगे, इसलिए लक्ष्मी चौक से गली होकर छात्र सीधे महेश बाबू चौक पहुंचे थे. वहां से हुड़दंग करते हुए जंकशन स्थित पार्किग स्टैंड पर अचानक हमला बोल कर आधा दर्जन लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. मिठनपुरा से ट्रेन पकड़ने आये मदन सिंह का कहना था कि थोड़ी देर के लिए स्टेशन रोड छात्रों का जत्था देख उन्हें कुछ समझ में नहीं आया. परिसर के अंदर आने पर पता चला कि मारपीट की घटना हुई है.