17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजीजपुर में इनसानियत की जीत हुई है: आयोग

मुजफ्फरपुर/ सरैया: बिहार अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष नौशाद अहमद ने सरैया के अजीजपुर गांव का दौरा कर पीड़ित परिवारों का हाल जाना. आयोग के अध्यक्ष के नेतृत्व में पहुंची टीम में उपाध्यक्ष पद्मश्री सुधा वर्गीज, सदस्य सचिव डॉ मंसूर अहमद ऐजाजी, सदस्य फारू ख जमा व डॉ जावेद शामिल थे. पूरे गांव घूमने के […]

मुजफ्फरपुर/ सरैया: बिहार अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष नौशाद अहमद ने सरैया के अजीजपुर गांव का दौरा कर पीड़ित परिवारों का हाल जाना. आयोग के अध्यक्ष के नेतृत्व में पहुंची टीम में उपाध्यक्ष पद्मश्री सुधा वर्गीज, सदस्य सचिव डॉ मंसूर अहमद ऐजाजी, सदस्य फारू ख जमा व डॉ जावेद शामिल थे. पूरे गांव घूमने के बाद वे लोगों को अपने घर में शरण देने वाली शैल देवी के घर पहुंचे. शैल देवी को देखते ही कहा, आपने इंसानियत को बचाया है.

भगवान आपका ख्याल रखेंगे. दुनिया को आपके जैसे लोगों की जरू रत है. फिर, इसलाम की पत्नी शवीरन बेगम से मुलाकात की. शवीरन बेगम ने बताया वह उपद्रव के दौरान डर से बेलबर भाग गई थी. यहां अंबिका प्रसाद सिंह के घर में दो दिनों तक बिना डर भय के रही. फिर स्थिति सुधरने पर लौटी है.

इसके बाद इसरार की पत्नी शमीना खातून से मुलाकात की. उसने बताया गांव के ही राम वृक्ष कुशवाहा ने जान बचायी. अगर ये नहीं होते तो परिवार में कोई नहीं बच पाता. इस गांव के लोग काफी अच्छे हैं. आयोग ने कहा, इस दुनिया में ऐसे ही लोग इनसानियत को बचाते हैं. उन्होंने कहा, सरकार ने शैल देवी के दोनों बेटियों व एक पुत्र को पढ़ने की पूरी व्यवस्था कर दी है. ये लोग जहां तक पढ़ाई करेंगे, सरकार पूरी खर्च उठायेगी. पद्मश्री सुधा वर्गीज ने कहा, अब उड़ती बातों पर ध्यान नहीं देना है. गांव में सब एक परिवार जैसे हैं. परिवार में बिखराव कर कोई भी बहुत दिनों तक नहीं रह सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें