फोटो दीपक मुजफ्फरपुर. पूर्व मुख्यमंत्री स्व कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर नागरिक मोरचा ने शहीद स्मारक पर जयंती समारोह का आयोजन किया. संस्थापक मोहन प्रसाद सिन्हा ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज राजनेताओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. नागरिक मोरचा ने जिला प्रशासन से कल्याणी चौक पर बने कर्पूरी टावर का जीर्णोद्धार करने व उस पर कर्पूरी ठाकुर की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की मांग की. इसमें परमेश्वरी देवी, आशा सिन्हा, डॉ सीपी शाही, पारसनाथ प्रसाद, महेंद्र श्रीवास्तव, सत्येंद्र कुमार सत्यन, आलोक कुशवाहा, मो शमीम, मो इस्लाम, मुन्ना अंसारी, अमरजीत कुमार, दिग्विजय नारायण सिंह, दिनेश कुमार चौधरी आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. गरीब जनशक्ति पार्टी की ओर से कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह कर्पूरी ग्राम समस्तीपुर में आयोजित की, जिसमें जिलाध्यक्ष सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास कृष्ण ने कहा कि आज के नेताओं को कर्पूरी ठाकुर जी से यह सीख लेना चाहिए कि अपने आप को भूलकर समाज के लिये काम करे. गरीब के विकास के लिये काम करे. इसमें अशोक झा, नीरज कुमार, मोहन कुमार,बब्लू सिंह, नित्यानंद ठाकुर, संजय ठाकुर, धमेंद्र ठाकुर आदि शामिल थे. सिकंदरपुर स्थित सामुदायिक भवन में राष्ट्रीय मूल निवासी अति पिछड़ा संघ के तत्वावधान में कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह आयोजित की गयी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेश कुमार सहनी ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन सकलदेव सहनी न की. इसमें रामनरेश पंडित, सरोज ठाकुर, लाल बाबू ठाकुर, बैद्यनाथ सहनी,विनोद सहनी, महेश महतो, अनिल कुमार महतो, लाल बिहारी महतो आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कर्पूरी ठाकुर जयंती जोड़
फोटो दीपक मुजफ्फरपुर. पूर्व मुख्यमंत्री स्व कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर नागरिक मोरचा ने शहीद स्मारक पर जयंती समारोह का आयोजन किया. संस्थापक मोहन प्रसाद सिन्हा ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज राजनेताओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. नागरिक मोरचा ने जिला प्रशासन से कल्याणी चौक पर बने कर्पूरी टावर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement