21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथौड़ी पुलिस ने बढ़ायी चौकसी

हथौड़ी. थाना क्षेत्र में संदिग्ध लोगों की गतिविधियों की सूचना के मद्देनजर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. थानाध्यक्ष बालेश्वर यादव पुलिस बल के साथ शुक्रवार की रात ताराजीवर परमजीवर स्टेशन से भदई तक रेल टै्रक पर गश्त लगाते रहे. वहीं शनिवार को बीएमपी व सैप जवानों के साथ आधा दर्जन नक्सल प्रभावित गांवों में […]

हथौड़ी. थाना क्षेत्र में संदिग्ध लोगों की गतिविधियों की सूचना के मद्देनजर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. थानाध्यक्ष बालेश्वर यादव पुलिस बल के साथ शुक्रवार की रात ताराजीवर परमजीवर स्टेशन से भदई तक रेल टै्रक पर गश्त लगाते रहे. वहीं शनिवार को बीएमपी व सैप जवानों के साथ आधा दर्जन नक्सल प्रभावित गांवों में फ्लैग मार्च किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जिला मुख्यालय के निर्देश पर फ्लैग मार्च किया गया है. भाजपा नेताओं ने ली मुखिया के परिजनों की सुधी सकरा. प्रखंड भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र झा के नेतृत्व में चौसीमा गांव में मुखिया मनोज बैठक के पिता पर गोलीबारी की घटना का जायजा लिया. भाजपा नेताओं के अनुसार मुखिया भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा के सकरा मंडल अध्यक्ष हैं. नेताओं ने मुखिया के पिता पर गोलीबारी को गहरी साजिश बताते हुए शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. वहीं एक संयुक्त आवेदन थानाध्यक्ष को सौंपा. इसमें कहा गया है कि मुखिया द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आलोक में ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण उनके पिता पर हमला हुआ है. आवेदन देने वालों में अरविंद झा, मनोज कुमार सिंह, सुनील गिरी, महेश शर्मा, जवाहर लाल शर्मा, परमानंद राय, हेमंत कुमार सिंह, रविकांत सिन्हा, अशोक शर्मा आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें