मुजफ्फरपुर: भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के तीन बेस ट्रांसीवर स्टेशन (बीटीएस) को पिछले करीब दो सालों से बिजली की दरकार है. इस कारण हजारों उपभोक्ता नेटवर्क परेशानी से जूझ रहे हैं. बीएसएनएल के अधिकारियों ने कनेक्शन के लिए राशि भी जमा करा दी, लेकिन आज तक कनेक्शन नहीं मिला. इसको लेकर बीएसएनएल के अधिकारियों ने विद्युत विभाग के एसडीओ, कार्यपालक अभियंता, अधीक्षण अभियंता, जीएम तक से गुहार लगायी फिर भी कनेक्शन नहीं मिला.
तीनों बीटीएस का वर्तमान में हाल
जूरन छपरा बीटीएस : जूरन छपरा स्थित बीटीएस के स्टिमेट के लिए कई माह पहले बिजली विभाग को पत्र लिखा गया, लेकिन विद्युत विभाग ने अब तक बीएसएलएल को स्टिमेट नहीं बताया. ताकि राशि का भुगतान किया जा सके.
अहियापुर बीटीएस : अहियापुर स्थित बीटीएस के लिए करीब 55,000 रुपये की स्टिमेट राशि जमा की गयी, लेकिन करीब दो वर्ष बीत जाने के बाद भी कनेक्शन नहीं दिया गया.
मेडिकल बीटीएस : मेडिकल स्थित बीटीएस के स्टिमेट की राशि विद्युत विभाग में जमा करायी जा चुकी है, लेकिन आज तक कनेक्शन नहीं मिला. यहां थ्री फेज कनेक्शन की जरूरत है लेकिन कुछ दिनों पूर्व सिंगल फेज कनेक्शन दिया गया.