17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक साजिश के तहत हुई भोला सिंह की हत्या

मुजफ्फरपुर : भोला सिंह की हत्या के लगभग चौबीस घंटे के बाद मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसमें किसी का नाम नहीं दिया गया है. भोला सिंह के भतीजे राकेश कुमार की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है, भोला सिंह राजनीतिक रूप से सक्रिय थे. इसी के चलते दो अज्ञात […]

मुजफ्फरपुर : भोला सिंह की हत्या के लगभग चौबीस घंटे के बाद मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसमें किसी का नाम नहीं दिया गया है. भोला सिंह के भतीजे राकेश कुमार की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है, भोला सिंह राजनीतिक रूप से सक्रिय थे. इसी के चलते दो अज्ञात अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी है. यह घटना राजनीतिक साजिश का नतीजा है. दारोगा मुकेश शर्मा को अनुसंधानक बनाया गया है. भोला सिंह की हत्या को लेकर कांड संख्या 90/13 है.

* सर्विलांस पर फोन

इससे पूर्व दिन भर प्राथमिकी को लेकर बात हो रही थी. ऐसा माना जा रहा था, नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी, लेकिन शाम को प्राथमिकी दर्ज हुई तो उसमें किसी का नाम नहीं था. इसको लेकर भी लोगों के बीच चर्चा थी. वहीं, पुलिस इस मामले की हर एंगिल से जांच कर रही है. पुलिस ने भोला सिंह के फोन को भी सर्विलांस पर लगा रखा है. उसको यह लग रहा है, जो फोन रहे हैं. उससे कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं.

* थाने पहुंचे एसएसपी

शनिवार की शाम एसएसपी सौरभ कुमार पारू थाने पहुंचे. थाने में लगभग ढाई घंटे तक एसएसपी रहे. इस दौरान डीएसपी को अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. विधायक राजू सिंह भी थाने पहुंचे. माना जा रहा है. इस दौरान भोला सिंह की हत्या को लेकर पुलिस की जांच के बारे में बात हुई. बताया जा रहा है, इस मामले में पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं. कुछ लोगों का यह भी कहना है, पुलिस इस नतीजे पर पहुंच चुकी है, आखिर हत्या किसने की है. बस गिरफ्तारी बाकी है, जल्द ही हत्याकांड में शामिल नामों का भी खुलासा हो जायेगा.

* जांच को बनी टीम

भोला सिंह की हत्या की जांच के लिए एसएसपी सौरभ कुमार ने डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया है. इसमें सरैया, पारू, साहेबगंज देवरियाकोठी के थानाध्यक्षों को शामिल किया गया है. इसके अलावा भी कई अन्य दारोगा को जांच टीम में रखा गया है.

* हर दल के नेता

भोला सिंह के परिजनों को सांत्वना देने के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर हर दल के नेता पहुंचे. राजद, भाजपा, वामदल, समता पार्टी अन्य दलों के नेता उसके यहां पहुंचे. इसके आलावा कई सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी पहुंचे, जिला परिषद उपाध्यक्ष के पति भी भोला सिंह के आवास पर पहुंचे. सभी ने कहा, भोला सिंह जिस तरह से राजनीति करते थे. उससे उनका किसी विरोध नहीं हो सकता है. वह सभी की बात सुनते थे, जितना संभव हो सकता था, मदद करते थे.

* बंद रहा बाजार

जदयू विधायक राजू सिंह के प्रतिनिधि जदयू नेता भोला सिंह की हत्या कर दिये जाने से आक्रोश है. भोला सिंह को विधायक राजू सिंह चाचा कह कर बुलाते थे. वह इसी नाम से इलाके में प्रसिद्ध थे. भोला सिंह की हत्या को लेकर शनिवार को देवरिया, विशुनपुर, जाफरपुर बाजार बंद रहा. इलाके की दुकानें खुद ही बंद रहीं. कोई बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर नहीं उतारा. देवरिया बाजार में सन्नाटा पसरा रहा.

* छोटे बेटे ने दी मुखाग्नि

भोला सिंह का पोस्टमार्टम रात में हुआ. सुबह छह बजे शव विशुनपुर सरैया गांव पहुंचा. इसके कुछ ही देर बाद भोला सिंह के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कर दिया गया. बड़े विकास कुमार पिता को याद कर बारबार बेहोश हो रहे थे. डॉक्टरों की टीम विकास का इलाज कर रही थी. विकास की हालत ठीक नहीं होने के कारण छोटे बेटे मिट्ठू ने मुखाग्नि दी. भोला सिंह के अंतिम संस्कार में बरुराज विधायक ब्रजकिशोर सिंह, साहेबगंज विधायक राजू कुमार सिंह राजू भाजपा विधायक सुरेश कुमार शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

* शंभू यादव लाइन हाजिर

हथौड़ी थानाध्यक्ष शंभू यादव को एसएसपी सौरभ कुमार ने लाइन हाजिर कर दिया है. एसएसपी ने बताया, वे बगैर सूचना के हथौड़ी से देवरिया कोठी थाना पहुंचे थे. इसलिए उन्हें लाइन हाजिर किया गया है. एसएसपी ने यह भी कहा, थाना के कार्यो के निष्पादन के बदले बगैर सूचना के दूसरे थाना पर जाना नियम विरुद्ध है. इसको लेकर कार्रवाई की गयी है. विधायक राजू कुमार सिंह राजू ने कहा था, शंभू यादव हत्या की साजिश में शामिल थे. इस पर एसएसपी ने कहा, मामले की गहराई से जांच की जायेगी, जो भी दोषी होंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इधर, शंभू यादव ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

* सीएम ने ली जानकारी

भोला सिंह की हत्या को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गंभीर हैं. मुख्यमंत्री ने पूरे मामले पर जानकारी ली है. साथ ही उन्होंने पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई पर संतोष जताया है. इस मामले पर शनिवार को मुख्यमंत्री ने विधायक राजू सिंह से भी बात की. बताया जा रहा है, सीएम ने शनिवार को दिन में चार बार विधायक से इस मुद्दे पर बात की. वहीं, शुक्रवार को जब हत्या की सूचना विधायक राजू सिंह को मिली थी तो उन्होंने तुरंत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसकी जानकारी दी थी.

– जांच टीम में चार थानाध्यक्ष शामिल

* शनिवार को देर शाम भतीजे राकेश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज

* प्राथमिकी में किसी का नाम नहीं, दो अज्ञात अपराधियों पर हत्या का शक

* देर शाम दो घंटे से ज्यादा देवरिया थाने में रहे एसएसपी सौरभ कुमार

* पुलिस सूत्र मान रहे, हत्या के पीछे नक्सलियों का हाथ

– पहुंची फोरेंसिक जांच टीम

* भोला सिंह की हत्या के दूसरे दिन शनिवार को करीब 12 बजे पटना विधि विज्ञान प्रयोगशाला की तीन सदस्यीय फोरेंसिक टीम जांच करने पहुंची. टीम के सदस्यों ने घटनास्थल पर गिरे खून के धब्बे का नमूना लिया. भोला सिंह के चप्पल, चश्मा गोली के निशान का नमूना लिया.

* टीम ने मौके की फोटोग्राफी भी की. भोला सिंह की हत्या के बाद अपराधियों ने बम विस्फोट भी किया था. इसका भी नमूना टीम ने लिया. लगभग एक घंटे तक टीम मौके पर रही. इसके बाद वापस लौट गयी.

* शंभू के पक्ष में पुलिस एसोसिएशन

मुजफ्फरपुर : लाइन हाजिर हथौड़ी थाना प्रभारी शंभू यादव के पक्ष में पुलिस एसोसिएशन गया है. संघ ने विधायक राजू सिंह को बयान पर आक्रोश जाताया है. शनिवार की शाम इस पूरे मामले को लेकर पुलिस लाइन स्थित एसोसिएशन की आपात बैठक हुई. इसमें विधायक की ओर से थानाध्यक्ष पर लगाये जा रहे आरोप को गलत करार दिया गया. एसएसपी से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गयी.

साथ ही शंभू यादव को लाइन हाजिर करने की निंदा की गयी. संघ ने एसएसपी सौरभ कुमार ने निलंबन को वापस लिये जाने की मांग की. संघ के अध्यक्ष भगवान लाल सिंह ने कहा, इस मामले को लेकर वह लोग रविवार को एसएसपी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान संघ अपनी बात रखेगा. संघ की ओर से यह भी कहा जा रहा है, विधायक के दबाव के कारण ही शंभू के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. अगर अगे दबाव जारी रहा तो जिले भर के दारोगा सामूहिक अवकाश पर चले जायेंगे.

* आज एसएसपी से मुलाकात करेंगे संघ पदाधिकारी

* शंभू को कार्रवाई से मुक्त किये जाने की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें