मुजफ्फरपुर: लड़की के साथ दो माह से रेप करने के बाद फरार आरोपित को दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. पांच दिन के ट्रांजिट रिमांड मिलने पर आरोपित को लेकर पुलिस रविवार को रवाना होगी. उसे नगर थाने में रखा गया है.
जानकारी के अनुसार, बरियारपुर ओपी क्षेत्र के हुस्सेपुर गांव का रहने वाला भैरव उर्फ रंजन दिल्ली में वाटर प्यूरिफायर मरम्मती का काम करता है. वह दक्षिण पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके में रहता था. बदरपुर में ही उसकी बहन का भी घर था. उसके पड़ोस में यूपी की रिंकी नाम की लड़की रहती थी. भैरव उसे झांसा देकर दो माह से लगातार यौन शोषण कर रहा था. यहीं नहीं, उसे घर से अपहृत कर वह रिंकी के साथ गुड़गांव इलाके में रह रहा था. परिजनों के खोजबीन करने पर रिंकी को लेकर गुड़गांव से पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में रहने लगा. इसी बीच वह 15 जुलाई को दिल्ली से छोड़ कर फरार हो गया.
उसके फरार होने के पर रिंकी ने बदरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. उसने पुलिस को बताया कि दो माह तक बंधक बना कर उसके साथ प्राकृतिक व अप्राकृतिक तरीके से यौनाचार किया गया. पुलिस ने बदरपुर थाने में धारा 376, 377, 363 के तहत कांड संख्या 234/13 दर्ज कर भैरव की तलाश में छापेमारी की. पूरे मामले की अनुसंधान की जिम्मेवारी दारोगा अमित कु मार को सौंपी गयी.
मोबाइल सर्विलांस के आधार पर पुलिस को पता चला कि भैरव अपने गांव आया हुआ है. शुक्रवार की सुबह अमित के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की चार सदस्यीय टीम बरियारपुर ओपी पहुंच गयी. थानाध्यक्ष अरमान अशरफ की मदद से दिल्ली पुलिस ने भैरव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. वह अपनी पत्नी के साथ घर में ही था. बताया जाता है कि भैरव एक बच्चे का बाप भी है. उसको पुलिस टीम ने उसे सीजेएम के समक्ष पेश किया, जहां से उसे पांच दिन का ट्रांजिट रिमांड दिया गया है.