पारू : जाफरपुर बाजार के समीप एक युवक(30) का शव बरामद किया गया है. युवक की पहचान भटौलिया गांव निवासी हरिहर साह के पुत्र विमल साह के रू प में हुई है. जानकारी हो कि विमल अपने घर से शनिवार की शाम से गायब था. परिजनों ने काफी खोजबीन की थी लेकिन कोई पता नहीं चल पाया.
रविवार की अहले सुबह जब लोग शौच करने जा रहे थे तो खेत में गला रेता शव फेंका हुआ था. यह खबर गांव में फैलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये. घटना स्थल से हसुली व दो शटर की चाबी भी बरामद की गयी है. विमल के भाई टिंकू कुमार ने गांव के ही एक व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्रेम प्रसंग की चर्चा
गांव में हत्या को लेकर प्रेम प्रसंग की चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि विमल की पत्नी का आरोपित के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. विमल के पिता हरिहर साह ने बताया कि पांच दिन पहले विमल गुजरात से काम कर आधार कार्ड बनवाने गांव आया था. एक माह से मायके में रह रही पत्नी विभा को गांव लाया.
शनिवार की देर शाम घर से निकला लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा था. इस बाबत थानाध्यक्ष शफीर आलम ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है.