13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतीपुर में ढाई लाख नगद जलकर राख

शॉट सर्किट से लगी आग मोतीपुर : मोतीपुर बाजार के पानी टंकी चौक स्थित शंकर साह के घर में रविवार को बिजली के शॉट सर्किट से आग लग गई़ इस घटना में तीन घरों में रखे लाखों के सामान सहित ढ़ाई लाख रुपए नगद के भी जलने की सूचना है़ इस घटना में जिन लोगों […]

शॉट सर्किट से लगी आग

मोतीपुर : मोतीपुर बाजार के पानी टंकी चौक स्थित शंकर साह के घर में रविवार को बिजली के शॉट सर्किट से आग लग गई़ इस घटना में तीन घरों में रखे लाखों के सामान सहित ढ़ाई लाख रुपए नगद के भी जलने की सूचना है़

इस घटना में जिन लोगों के घर जलकर राख हो गए उसमें शंकर साह, लालपरी देवी और रघुनाथ साह के घर शामिल हैं. मो नौशाद की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड दस्ते ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया़ मोहल्ला वासियों ने बताया कि रविवार की दोपहर शंकर साह के घर मे बिजली के शॉट सर्किट से आग लग गई़ उस समय शंकर साह के परिजन मोतीपुर बाजार स्थित अपने सब्जी दुकान पर थ़े

जब तक पड़ोसी कुछ समझ पाते आग ने बगल के लालपरी देवी और रघुनाथ साह के घर को भी अपने चपेट में ले लिया़ इस घटना में तीनो घरों में रखे छह लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. इस घटना में लालपरी देवी की बेटी रूपा कुमारी की शादी के लिए के लिए घर में रखे ढ़ाई लाख रुपए नगद सहित शादी के अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गए़

घर का सामान बचाने के दौरान लालपरी देवी, मिट्ठु कुमार, पप्पू कुमार आंशिक रूप से जख्मी हो गए़ सभी की चिकित्सा स्थानीय स्तर पर करायी गई़ लालपरी देवी ने बताया कि वह विधवा है़ काफी मेहनत करके अपनी लड़की की शादी के लिए पाई पाई का जुगाड़ किया था़ 25 फरवरी को बेटी रूपा की बारात आने वाली थी़

इसके लिए सारी तैयारियां करने में जुटी थी़ गहने, कपड़े, बर्तन सहित अन्य सामानों की खरीदारी उसने कर ली थी़ लालपरी देवी ने बताया कि घर में ढाई लाख रुपए नगद था़ रुपयों सहित सभी सामान जलकर रख हो गए़ लालपरी देवी अब अपनी पुत्री रूपा कुमारी की शादी को लेकर चिंतित दिखी़ पड़ोसी मो नौशाद ने आग लगने की सूचना बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड दस्ते को दिया़ सूचना पर बिजली आपूर्ति बंद हुई़ तब मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड दस्ते ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें