14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला बैडमिंटन के साथ इंडोर स्टेडियम में खेल का आगाज

फोटो :: बैडमिंटन रैकेट व शटल का लोगोमुजफ्फरपुर. सिकंदरपुर में नव निर्मित इंडोर स्टेडियम में शनिवार से जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू हुआ. उद्घाटन जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने की. इंडोर स्टेडियम में यह पहला खेल इवेंट हैं. जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले दिन बालक अंडर-10, बालक/बालिका अंडर-19 व बालक अंडर-15 […]

फोटो :: बैडमिंटन रैकेट व शटल का लोगोमुजफ्फरपुर. सिकंदरपुर में नव निर्मित इंडोर स्टेडियम में शनिवार से जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू हुआ. उद्घाटन जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने की. इंडोर स्टेडियम में यह पहला खेल इवेंट हैं. जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले दिन बालक अंडर-10, बालक/बालिका अंडर-19 व बालक अंडर-15 के एकल मुकाबले शुरू हुए. वहीं अंडर-19 बालक युगल का भी पहला चक्र खेला गया. अंडर-19 बालक के एकल वर्ग में मारू फ अहमद ने आशीष अंकित को 21-7, सूर्यांश राज ने सोनू कुमार मिश्रा को 21-9, आशीष गौरव ने मौलिक मनी को 21-5 व दिपांकित ने रितिकेश कुमार को 21-6 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. इसी आयु वर्ग के बालिका वर्ग के एकल मुकाबले में प्रथम चक्र में तान्या कपूर ने अदिति सिन्हा को 21-9, अलंकृता ने रुकसार प्रवीण को 21-7, अंजलि ने साक्षी कुमारी को 21-9 व कुमारी शुभांगी ने तान्या कपूर को 21-1 से पराजित किया. अंडर-10 बालक वर्ग के एकल मुकाबले में रचित कुमार ने वंश राज को 21-7 से, आयुष्मान ने प्रणय कुमार को 21-4 से, केशव कुमार ने आयुष कुमार को 21-12 से व आयुष्मान ने रौनक राज को 21-11 से पराजित किया. अंडर-15 बालक के एकल मुकाबले के प्रथम चक्र में शशांक ने अभिषेक कुमार सिंह को 21-11, दीपक कुमार ने निखिल को 21-6, आयुष ने एंथोनी अस्तीन को 21-10 व कृतिवास भारद्वाज ने मो अनवर को 21-12 से पराजित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें