मुजफ्फरपुर: जनता दरबार में आये मामले का निष्पादन व समय पर रिपोर्ट नहीं सौंपने पर डीएम अनुपम कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, बोचहां सीओ व बोचहां थानाध्य्क्ष के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया है.
गुरुवार को मामले की सुनवाई करते हुए डीएम श्री कुमार ने अधिकरियों को मामले के निबटारा समय पर करने का चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही बरतने वाले पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. सरैया प्रखंड के हीरामणी देवी ने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 66 में दूसरे व्यक्ति की बहाली का शिकायत की. इस पर डीपीओ को रिपोर्ट देने को कहा गया.
कुढ़नी प्रखंड के तुर्की टोला बरकुरवा के महादलित बस्ती में बिना विद्युत कनेक्शन के बिल भेज देने की शिकायत पर कार्यपालक अभियंता पश्चिमी को समुचित कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. इसी तरह गायघाट प्रखंड के कारीचक टोला इस्लामपुर बेरुआ में बीपीएल के ट्रांसफॉर्मर पर दंबगों के कब्जा करने की शिकायत की गयी. इस पर विद्युत कार्यपालक अभियंता पूर्वी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया. जनता दरबार में कुल 273 मामले की सुनवाई हुई.जिसमें 170 नया एवं 103 पुराने मामले थे.