लेकिन पता चला है कि अमरेश की अब तक शादी भी नहीं है. वह खुद रोमा का आशिक था. विनोद के दोस्त सीतामढ़ी के बेला मछपकौनी गांव निवासी महेंद्र साह के पुत्र अशोक साह ने बताया कि वह लुधियाना में न्यू फाइव स्टार थियेटर में अपनी बहन के साथ काम करती थी. वही पर सीतामढ़ी के सिरसिया गांव निवासी सतो चौधरी का पुत्र अमरेश भी काम करता था. इस दौरान रोमा व अमरेश के बीच प्रेम-प्रसंग चलने लगा था. दोनों ने थियेटर छोड़ कर भागने का निर्णय लिया. जनवरी माह के पहले सप्ताह में रोमा थियेटर में काम करने वाली अपनी बड़ी बहन व अमरेश के साथ थियेटर से भाग चली थी. उसके भागने पर खोजबीन की गयी.
थियेटर वालों ने उससे भी मदद मांगी थी. इसी क्रम में वह उसे लेकर मुजफ्फरपुर आया था. अमरेश ने रोमा को सिरसिया पहुंचाने की जिम्मेदारी उसे सौंपी थी. मुजफ्फरपुर में विनोद पूर्व से खड़ा था. पहुंचने के बाद तीनों खाना खाने के लिए जंकशन से बाहर होटल में आये. खाना खाने के बाद रोमा को वह विनोद के हवाले कर चला गया था. उसके बाद क्या हुआ उसे जानकारी नहीं है. इधर, अमरेश की मां उर्मिला देवी व पिता सतो चौधरी का कहना है कि अमरेश की अब तक शादी नहीं हुई है. पांच भाई में अमरेश सबसे छोटा है. वह गांव में भी आर्केष्ट्रा चलाता था. एक साल पहले वह कपड़ा की दुकान व पिकअप वैन बेच कर लुधियाना भाग गया था.