-कई कोण से हत्या का कारण तलाश रही पुलिस -साहेबगंज में था ससुराल वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: शातिर रामप्रवेश की हत्या का कारण ढ़ूंढ़ने में पुलिस जुटी है. देर रात तक पूर्वी चंपारण से लेकर मुजफ्फरपुर तक के आपराधिक गिरोह पर पुलिस शक जाहिर कर रही थी. बताया जाता है कि राम प्रवेश ने मोतीपुर इलाके के एक स्पिरिट माफिया से केस मैनेज कराने के लिए 15 लाख रुपये लिये थे. उस माफिया पर अवैध शराब का धंधा करने पर प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था. पुलिस की सख्ती देख स्पिरिट माफिया ने पुलिस अफसरों के नजदीकी रहे राम प्रवेश से संपर्क साधा था. राम प्रवेश ने केस मैनेज करने के नाम पर 15 लाख रूपये की वसूली की थी. हालांकि अब तक केस मैनेज नहीं हो पाया था. इसके अलावा उसने कई सफेदपोश से भी बड़ी रकम उधार ले रखी थी. आजाद हिंद संगठन से थी अदावत पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राम प्रवेश की पूर्वी चंपारण के आजाद हिंद संगठन चलाने वाले मनोज सिंह से भी अदावत चल रही थी. पुलिस इस कोण से भी पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस की एक टीम मोतिहारी के पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर राम प्रवेश का आपराधिक इतिहास पता करने में जुटी है. पंकज से थी नजदीकी रेवा रोड में मार्च 2013 में गोलियों के शिकार बने केसरिया निवासी पंकज से भी राम प्रवेश की काफी नजदीकी थी. वह अक्सर पंकज के साथ घूमते देखा जाता था. पंकज के साथ रहने के कारण ही उसकी कई पुलिस अधिकारियों से नजदीकी संबंध हो गये थे. लेकिन पुलिस के लिए मुखबिरी करने वाले पंकज की दिनदहाड़े रेवा रोड में हत्या कर दी गयी थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
केस मैनेज को स्पिरिट माफिया से लिये थे 15 लाख
-कई कोण से हत्या का कारण तलाश रही पुलिस -साहेबगंज में था ससुराल वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: शातिर रामप्रवेश की हत्या का कारण ढ़ूंढ़ने में पुलिस जुटी है. देर रात तक पूर्वी चंपारण से लेकर मुजफ्फरपुर तक के आपराधिक गिरोह पर पुलिस शक जाहिर कर रही थी. बताया जाता है कि राम प्रवेश ने मोतीपुर इलाके के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement