मुजफ्फरपुर: शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने कहा कि विभाग के सारे कार्यालय यत्र-तत्र हैं. इन्हें एक स्थान पर स्थापित किया जायेगा. इसके लिए सभी जिलों में शिक्षा भवन का निर्माण कराया जायेगा. यहां एक ही छत के नीचे विभाग के सभी कार्यालय होंगे. हर स्तर के अधिकारी यहीं कार्य करेंगे. प्रधान सचिव यहां परिसदन में शुक्रवार को अधिकारियों के साथ कार्यो की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक चंद्रशेखर कुमार व सभी जिलों के डीइओ व डीपीओ के साथ गहन विमर्श किया.
समीक्षा के बाद प्रधान सचिव ने कहा कि शिक्षा भवन में जिला शिक्षा पदाधिकारी व इनके अधीनस्थ कर्मी, डीपीओ स्थापना, डीपीओ एसएसए, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा व साक्षरता, डीपीओ लेखा व योजना का कार्यालय होगा. प्रारूप तैयार कर लिया गया है. इसके साथ क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक का भी कार्यालय जुड़ा रहेगा. यहां एक आधुनिक पुस्तकालय भी होगा.
विभाग दरभंगा में पहले से शिक्षा भवन का निर्माण करा चुका है. इससे यहां कर्मियों की परेशानी कम हो गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जमीन की तलाश करने का निर्देश दिया गया है. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत सभी स्कूलों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष बनाने का फैसला लिया गया. जून तक सभी स्कूलों में शौचालय, चापाकल, भवन आदि का कार्य पूर्ण कर लिया जाना है. इसके लिए विभाग प्रयासरत है.