मुजफ्फरपुर: मीनापुर थाना क्षेत्र के सहजपुर कोठी बरमदिया के समीप मंगलवार की रात अपराधियों ने बाइक लूटने में अफसल रहने पर फायरिंग कर दी. हालांकि बाइक सवार अपराधियों के गोली से बाल-बाल बच गया. गोली चलाने के बाद भाग रहे एक अपराधी को पुलिस ने घेराबंदी कर हथियार समेत दबोच लिया. उसकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए देर रात तक छापेमारी जारी थी. अपराधी आरडीएस कॉलेज में इंटर साइंस का छात्र है.
जानकारी के अनुसार, सहजपुर गांव के ज्वाला प्रसाद के छोटा पुत्र मंजय कुमार मंगलवार की रात घर से नेउरा बाजार जा रहा था. सहजपुर से अली नेउरा जाने वाले मार्ग पर बरमदिया के समीप तीन सशस्त्र अपराधियों ने उसे घेर लिया. बताया जाता है कि बाइक लूटने के लिए अपराधी पहले से ही घात लगा कर बैठे थे.अपराधियों ने मंजय पर पिस्टल तान कर बाइक छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर उस पर गोली चला दी. हालांकि उसे गोली नहीं लगी. अपराधियों ने मंजय को पिस्टल के बट से मार कर जख्मी कर दिया.
शोर मचने पर अपराधी वहां से भागने लगे. घटना की सूचना मिलते ही मीनापुर थानाध्यक्ष मदन कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घेरा बंदी कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान कुढनी निवासी सुमन महतो के रूप में हुई है. वह आरडीएस कॉलेज में इंटर साइंस का छात्र है. उसके पास से पुलिस ने ने हथियार भी बरामद किया है. देर रात तक पूछताछ में उसने बताया कि कुढनी के दो अन्य अपराधियों के साथ वह मीनापुर बाइक लूटने आया था. इसके पूर्व भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. उसने बताया कि हाल में ही उसने बाइक लूट गिरोह में शामिल हुआ है. उसकी निशानदेही पर पुलिस मनियारी व कुढनी इलाके में छापेमारी कर रही थी. हाल के दिनों में कई लूट की घटनाओं के बाद पुलिस चौकस थी. घटना के बाद से आसपास के गांवों में लोग रात में बाहर जाने से भयभीत महसूस कर रहे है.