मुजफ्फरपुर: रामेश्वर सिंह कॉलेज के स्नातक वाणिज्य में सीट कटौती के निर्णय के विरोध में छात्रों ने विरोध किया है. एनएसयूआइ (नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया) के कॉलेज अध्यक्ष दिलीप कुमार के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में छात्रों ने इसके विरोध में जम कर प्रदर्शन किया. उग्र छात्रों ने प्राचार्य डॉ विजयेंद्र प्रसाद सिंह का भी घेराव किया. छात्रों ने उन्हें दो दिनों के भीतर सीट कटौती का निर्णय वापस नहीं लेने पर कॉलेज में तालाबंदी की चेतावनी दी.
पिछले दिनों बीआरए बिहार विवि के नामांकन समिति ने वर्ष 2012 में नामांकन के आधार पर सीटों के निर्धारण का निर्णय लिया गया था. इसके तहत पिछले वर्ष की परीक्षा में शामिल छात्रों की संख्या में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सोलह के गुणक में सीटों की संख्या निर्धारित की गयी.
इसके अनुसार रामेश्वर सिंह कॉलेज में स्नातक वाणिज्य की सीट 450 से घट कर 336 कर दी गयी. कॉलेज अध्यक्ष दिलीप कुमार के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना स्नातक में अधिक संख्या में छात्र नामांकन के लिए आ रहे हैं. ऐसे में यदि सीट कटौती को लागू किया गया तो काफी संख्या में छात्र-छात्रएं नामांकन से वंचित रह जायेंगे. प्रदर्शन में आसिफ इकबाल, रितिक भारद्वाज, मो परवेज आलम, मुकुंद शांडिल्य, अमित आनंद, राहुल कुमार, रमोद, सत्येंद्र, आफताब आलम, कुंदन शांडिल्य, रमेश, सतीश, जाबिर सहित दर्जनों छात्र शामिल थे.