21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाई वोल्टेज ने मचायी दीघरा गांव में तबाही

मुजफ्फरपुर: सदर थाना अंतर्गत दीघरा रामपुर शाह गांव में शुक्रवार दोपहर में अचानक हाई वोल्टेज सप्लाई हो जाने से ग्रामीणों की लाखों की बिजली उपकरण जल गये. यही नहीं तेज वोल्टेज ने कई लोगों के वायरिंग भी जला कर रख दिया. ग्रामीणों के मुताबिक दोपहर ढ़ाई बजे के करीब तेज रोशनी के साथ बल्व व […]

मुजफ्फरपुर: सदर थाना अंतर्गत दीघरा रामपुर शाह गांव में शुक्रवार दोपहर में अचानक हाई वोल्टेज सप्लाई हो जाने से ग्रामीणों की लाखों की बिजली उपकरण जल गये. यही नहीं तेज वोल्टेज ने कई लोगों के वायरिंग भी जला कर रख दिया.

ग्रामीणों के मुताबिक दोपहर ढ़ाई बजे के करीब तेज रोशनी के साथ बल्व व सीएफएल फूटना शुरूहुआ. कुछ ही देर में घर का पंखा, टीवी, फ्रिज में से धुंआ निकलना शुरु हो गया. इसी बीच तेज आवाज के साथ बिजली गुल हो गयी.

ग्रामीण नवीन सिंह, चंदन सिंह, संजीत कुमार, शैलेद्र कुमार, मुकेश कुमार आदि ने बताया कि दोपहर में बगल के बगीचा में तार टकराने पर रोशनी के साथ तेज आवाज हुआ. इसके बाद घर के उपकरण में से धुंआ निकलना शुरु हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि दो अजर्न से अधिक लोगों का बिजली उपकरण बरबाद हो गया है. इससे पहले भी घटना हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें