13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोटो कैप्शन :: दीपक नैक एलएस कॉलेज

गत 10 दिसंबर को बंगलुरु स्थित नैक कार्यालय में आयोजित बैठक में एलएस कॉलेज को ‘ए’ ग्रेड (3.05 सीजीपीए) प्रदान किया गया. इसकी आधिकारिक सूचना कॉलेज प्रशासन को दे दी गयी है. शनिवार को प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने संवाददाता सम्मेलन में कॉलेज के ‘ए’ ग्रेड का सर्टिफिकेट पेश किया. सात विशेषताओं में से […]

गत 10 दिसंबर को बंगलुरु स्थित नैक कार्यालय में आयोजित बैठक में एलएस कॉलेज को ‘ए’ ग्रेड (3.05 सीजीपीए) प्रदान किया गया. इसकी आधिकारिक सूचना कॉलेज प्रशासन को दे दी गयी है. शनिवार को प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने संवाददाता सम्मेलन में कॉलेज के ‘ए’ ग्रेड का सर्टिफिकेट पेश किया. सात विशेषताओं में से पांच में कॉलेज को ए ग्रेड से ऊपर का सीजीपीए अंक हासिल हुआ है. सिलेबस (करिकुलर आस्पेक्ट) व रिसर्च से संबंधित विधा में कॉलेज को ए ग्रेड से नीचे का सीजीपीए मिला. करिकुलर आस्पेक्ट में कॉलेज को 2.80 व रिसर्च से संबंधित विधा में 2.87 सीजीपीए अंक दिया गया है. सीजीपीए अंक पियर टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर दी गयी है. पियर टीम ने 20 से 22 नवंबर तक कॉलेज का निरीक्षण किया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कॉलेज के नैक को-ऑर्डिनेटर डॉ भोजनंदन प्रसाद सिंह, बर्सर डॉ त्रिभुवन प्रसाद सिंह, डॉ नित्यानंद शर्मा, डॉ शैल कुमारी, डॉ अवधेश कुमार सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें