– डीपीओ स्थापना कार्यालय में परिवर्तनकारी शिक्षक संघ ने दिया धरना – वेतन नहीं मिलने से शिक्षक नाराज संवाददाता,मुजफ्फरपुर वेतन नहीं मिला तो शिक्षा विभाग का कार्यालय नहीं चलने देंगे. लंबित वेतन को लेकर शनिवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने डीपीओ स्थापना कार्यालय में धरना दिया. वेतन नहीं मिलने से नाराज शिक्षकों ने कहा कि काफी कम मानदेय पर कार्य करने को विवश नियोजित शिक्षकों का वेतन लटका कर रखना अपराध है. धरने के दौरान संघ के प्रदेश संयोजक प्रणय कुमार ने कहा कि अविलंब वेतन नहीं दिया गया तो आंदोलन तेज होगा.जिलाध्यक्ष जीतन सहनी व कोषाध्यक्ष माया शंकर कुमार ने कहा कि पंचायत शिक्षकों के वेतन भुगतान में पंचायत सचिव के हस्ताक्षर संबंधी अनावश्यक आदेश जारी किया गया है. बाद में डीपीओ के साथ संघ के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई. बताया गया कि लंबित वेतन भुगतान, एरियर भुगतान व स्नातक प्रोन्नति पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. शिक्षकों ने नौ सूत्री एक मांग पत्र भी डीपीओ स्थापना को सौंपा. जिसमें पहली तारीख को वेतन, संवर्द्धन उत्तीर्ण शिक्षकों का एरियर भुगतान, स्नातक शिक्षक का दर्जा, यूटीआइ पेंशन योजना से जोड़ने, सेवा पुस्तिका संधारण, नव नियुक्त शिक्षकों को वेतन, मीनापुर, कई प्रखंडों में वर्षों से जमे शिक्षक, सीआरसीसी व प्रधानाध्यापक मामले में उचित कार्रवाई सहित कई मांग शामिल है. धरना में बच्चा प्रसाद सिंह, सुनील कुमार, मोहन प्रसाद सिन्हा, अनिल ठाकुर, शमशाद अहमद शाहिल, लखन लाल निषाद सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.
Advertisement
वेतन नहीं तो नहीं चलने देंगे शिक्षा विभाग के कार्यालय
– डीपीओ स्थापना कार्यालय में परिवर्तनकारी शिक्षक संघ ने दिया धरना – वेतन नहीं मिलने से शिक्षक नाराज संवाददाता,मुजफ्फरपुर वेतन नहीं मिला तो शिक्षा विभाग का कार्यालय नहीं चलने देंगे. लंबित वेतन को लेकर शनिवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने डीपीओ स्थापना कार्यालय में धरना दिया. वेतन नहीं मिलने से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement