Advertisement
फर्जी कमेटी की जांच फाइल दबाये बैठे हैं कर्मी
मुजफ्फरपुर : जयवती कुंवर उच्च विद्यालय बुलबुलवा मोतीपुर में फर्जी प्रबंध समिति का गठन करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में प्रखंड के बुलबुलवा निवासी शशि भूषण चौधरी ने आगे की कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने बताया है कि वर्ष 2012 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति […]
मुजफ्फरपुर : जयवती कुंवर उच्च विद्यालय बुलबुलवा मोतीपुर में फर्जी प्रबंध समिति का गठन करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में प्रखंड के बुलबुलवा निवासी शशि भूषण चौधरी ने आगे की कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया है.
इसमें उन्होंने बताया है कि वर्ष 2012 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आलोक में शासी निकाय एवं प्रबंध समिति के गठन के लिए तत्कालीन प्राचार्य ने सूचित किया कि उनका चयन दाता सदस्य के रूप में किया गया है.
श्री चौधरी ने आरोप लगाया है कि इस बीच पूर्व सचिव ने फर्जी प्रबंध समिति का गठन कर लिया. बाद में जांच के दौरान उन्होंने सही दस्तावेज डीइओ के सामने प्रस्तुत किया. विभागीय स्तर पर जांच के बाद संचिका को कानूनी सलाह के लिए भेजा गया. श्री चौधरी ने आरोप लगाया है कि मामले में कानूनी परामर्श मिलने के बाद भी शिक्षा विभाग के कर्मचारी फाइल दबा कर बैठे हैं. फाइल को पदाधिकारी के सामने नहीं प्रस्तुत कर रहे हैं. यह भी आरोप लगाया है कि पूर्व सचिव विद्यालय के खाता का अवैध संचालन कर लाखों रुपये की हेराफेरी किये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement