मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर जाने वाली 55240 पैसेंजर ट्रेन के 35 मिनट विलंब होने पर सोमवार को यात्रियों ने जम कर हंगामा किया . आक्रोशित यात्रियों ने एएसएम कक्ष में घुस कर कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया.
यहीं नहीं, यात्री आये दिन ट्रेन के विलंब होने की बात कह रहे थे. सूचना मिलने पर एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी व स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार मौके पर पहुंचे. यात्रियों का कहना था कि 18.10 बजे निर्धारित समय होने के बाद भी ट्रेन रोज लेट रहती है. अगर ट्रेन के समय में सुधार नहीं हुआ, काम काज बाधित कर रेल को ठप कर दिया जायेगा. हालांकि एरिया मैनेजर ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
उमड़ रही कांवरियों की भीड़
जंकशन पर कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए कांवरियों की लंबी कतार लगी हुई थी. रेलवे की ओर से कोई पहल नहीं की गयी थी.