– अहियापुर के पंकज कुमार के ढ़ाबा पर छापेमारी – मधुबनी जिले के निर्मली का नाबालिग किशोर चंदन बरामद- घर से भाग कर रहा था ढ़ाबा में काम-बाल गृह भेजा गया चंदन फोटो भी है दीपक 41वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: लापता व संरक्षणीय बच्चों के हित में पूरे बिहार में ऑपरेशन महावीर अभियान एक जनवरी से चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार की शाम मानव व्यापार निरोध इकाई के प्रभारी इंस्पेक्टर बीसी लाल, अहियापुर थाना से अजय कुमार, विशेष पुलिस किशोर इकाई के डा विमल पराशर, सोनू सिंह, महिला आरक्षी ऋचा सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने शहर के विभिन्न होटलों व ढ़ाबों में अभियान चलाया. पटियासा पेट्रोल पंप के समीप पंकज कुमार के ढ़ाबा में छापेमारी कर वहां से 12 साल के बच्चे को बाल मजदूरी करते पकड़ा गया. वह मधुबनी जिले के निर्मली निवासी चलितर कामत का पुत्र है. अगस्त माह में वह घर से भाग कर ढ़ाबा में काम कर रहा था. उसे मुक्त करा कर अहियापुर थाने लाया गया. पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया कर उसे तत्काल बाल गृह को सौंप दिया है. यहां बता दें कि अपर पुलिस महानिदेशक अरविंद पांडेय ने पूरे बिहार में सभी थानाध्यक्षों को सिनेमा हॉल, रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव, ढ़ाबा,चिमनी, लाइन होटल में संरक्षणीय व पालनीय किशोर को मुक्त कराने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया है. यहां भी एसएसपी ने नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह की निगरानी में ऑपरेशन महावीर शुरू कराया है. इसमें सभी थानों से एक-एक पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
होटल व ढ़ाबों में चला ऑपरेशन महावीर
– अहियापुर के पंकज कुमार के ढ़ाबा पर छापेमारी – मधुबनी जिले के निर्मली का नाबालिग किशोर चंदन बरामद- घर से भाग कर रहा था ढ़ाबा में काम-बाल गृह भेजा गया चंदन फोटो भी है दीपक 41वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: लापता व संरक्षणीय बच्चों के हित में पूरे बिहार में ऑपरेशन महावीर अभियान एक जनवरी से चलाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement