17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनियारी से तीन मवेशी तस्कर गिरफ्तार

फोटो मनियारी. थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-महुआ मार्ग स्थित मुरादपुर चौके पास पुलिस ने छापेमारी कर तीन मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की रात सूचना मिली थी कि अंतर जिला गिरोह के तीन सदस्य पिकअप पर मवेशी लादकर वैशाली से मुजफ्फरपुर जा रहे हैं. इसी बीच मुरादपुर […]

फोटो मनियारी. थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-महुआ मार्ग स्थित मुरादपुर चौके पास पुलिस ने छापेमारी कर तीन मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की रात सूचना मिली थी कि अंतर जिला गिरोह के तीन सदस्य पिकअप पर मवेशी लादकर वैशाली से मुजफ्फरपुर जा रहे हैं. इसी बीच मुरादपुर चौके के पास वाहन की जांच कर पिक अप पर लदे एक भैंसा के साथ तीनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये लोगों की पहचान वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के चक मजाहिद गांव निवासी मो राशिद, मीनापुर थाना के तुर्की पुरानी घरारी गांव के अनवर अंसारी व नूरे नजर के रूप में की गयी है. पूछताछ के दौरान तस्करों ने भैसा कहां ले जा रहे थे. इस पर चुप्पी साध ली. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एक माह में तीन भैंसों की चोरी का मामला दर्ज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से एक माह में चोरों ने तीन भैंसों की चोरी कर ली. एक हफ्ते पूर्व चैनपुर वाजिद से गुल्लर राम का भैंसा चोरी कर लिया. वहीं पकाही गांव निवासी मो यासीन के दरवाजे से बुधवार की रात भैंसा चोरी कर लिया गया. मो यासीन ने थाने में आवेदन देकर बोचहां थाना के खरिदपुर गांव निवासी मो सकूर व फिरोज, मुशहरी थाना के प्रहलादपुर मो गफ्फार, तुर्की ओपी के लदौरा निवासी मो कलाम को आरोपित किया है. वहीं दूसरी ओर रघुनाथपुर मधुबन गांव में शिवशंकर झा की भैंस चोरी कर भाग रहे चोरों को पुलिस ने सोनबरसा पुल के पास गिरफ्तार कर लिया था. इधर, तीनों मवेशी तस्करों को छुड़ाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनकी रिहाई के लिए थाने में फोन करने लगे. कई लोगों ने मामले को रफा-दफा करने के लिए जुट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें