मुजफ्फरपुर: शहर में पहली बार 5 से 11 अगस्त तक भक्तों के चरित्र से मिश्रित श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्रीधाम वृंदावन के जगतगुरु द्वाराचार्य श्री मलूक पीठाधीश्वर श्री राजेंद्र दास देवाचार्य जी महाराज शहर वासियों को अमृत कथा का रसपान करायेंगे.
कथा का आयोजन श्रीमद् भागवत कथा प्रेम यज्ञ समिति की ओर से किया जा रहा है. यह बातें कथा के संयोजक रमेशचंद्र टिकमानी ने रविवार को राणी सती मंदिर में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि कथा के मुख्य यजमान बाबा गरीबनाथ होंगे. उन्होंने कहा कि पिता बिहारी लाल टिकमानी कई वर्षो से चाह रहे थे कि शहर में कथा का आयोजन हो. लेकिन पूज्य संत श्री देवाचार्य महाराज की कृपा से ही यहां कथा वाचन संभव हो पाया है.
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन दोपहर ढ़ाई से शाम छह बजे तक कथा होगी. कथा श्रवण के लिए आने वाले बुजुर्गो व महिलाओं को टावर चौक तक गाड़ियों से पहुंचाने की व्यवस्था समिति करेगी. श्री टिकमानी ने कहा कि कथा के दौरान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर महा प्रसाद का वितरण भी किया जायेगा.
श्री टिकमानी ने कहा कि कथा के आयोजन के लिये संरक्षक मंडल व कार्यकारिणी समिति बनायी गयी है. जिसमें करीब 50 लोग आयोजन को सफल बनाने के लिए जुटे हैं. कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पोद्दार ने कहा कि संत पहली बार बिहार आ रहे हैं. शहरवासियों को सौभाग्य है कि उन्हें संत को सुनने का अवसर मिलेगा. संरक्षक मंडल के सदस्य श्रीराम बंका ने कहा कि आयोजन में सभी लोगों की भागीदारी है.
राणी सती मंदिर ट्रस्ट का भी पूरा सहयोग है. इस मौके पर सरंक्षक मंडल के सदस्य व राणी सती मंदिर ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष श्याम भीमसेरिया, कैलाश नाथ भरतीया, सह संयोजक कैलाश ढंढारिया व दीपक पोद्दार, कार्यालय संयोजक महेंद्र तुलस्यान, सज्जन शर्मा, अंबिका ढंढारिया, हरीश जिंदल, अदित्य बंका, रमेश झुनझुनवाला, गुलजारी अग्रवाल, कृष्ण मुरारी भरतीया, गरीबनाथ बंका, अनिल टिकमानी, मुकेश बोहरा, शिवरतन ढंढारिया, अरुण पोद्दार, सुमित चमड़िया, सुरज जालान, प्रदीप चौधरी, तरुण जीवराजका, ऋषि अग्रवाल मुख्य रूप से मौजूद थे.