14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर के एनडीसी पर हाजीपुर में हमला

मुजफ्फरपुर/हाजीपुर: भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर चट्टी के समीप मुजफ्फरपुर के जिला नजारत उपसमाहर्ता के सरकारी वाहन पर हमला किया गया. लोहे जैसी कोई चीज उनके वाहन के शीशे को तोड़ती हुई आर-पार हो गयी. हालांकि इस घटना में उपसमाहर्ता बाल-बाल गये. इस संबंध में जिला नजारत उपसमाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा के चालक के बयान […]

मुजफ्फरपुर/हाजीपुर: भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर चट्टी के समीप मुजफ्फरपुर के जिला नजारत उपसमाहर्ता के सरकारी वाहन पर हमला किया गया. लोहे जैसी कोई चीज उनके वाहन के शीशे को तोड़ती हुई आर-पार हो गयी. हालांकि इस घटना में उपसमाहर्ता बाल-बाल गये.

इस संबंध में जिला नजारत उपसमाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा के चालक के बयान पर सनहा दर्ज किया गया है. बताया गया है कि समाहर्ता श्री सिन्हा वाहन से पटना से सरकारी काम निबटा मुजफ्फरपुर के एनडीसी कर मुजफ्फरपुर जा रहे थे.

इसी दौरान भगवानपुर चट्टी के समीप उनके वाहन पर हमला किया गया. संयोगवश चालक एवं उपसमाहर्ता बच गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि किसी दूसरे वाहन के चक्के से उछल कर एक पत्थर लगने से शीशा टूटा है, फिर भी दोनों बिंदुओं पर छानबीन की जायेगी. इधर राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि जब वह भगवानपुर चौक से गुजर रहे थे कि अचानक तेज आवाज के साथ शीशा तोड़ता हुआ लोहे जैसे टुकड़ा सिर से टकराया. इससे उन्हें सिर व कंधे में चोट लगी है. उन्होंने गोली चलने जैसी बात नहीं बतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें