Advertisement
सात माह में नहीं बनी तीन किमी सड़क
मुजफ्फरपुर : पथ निर्माण विभाग माड़ीपुर पावर हाउस चौक से जूरन छपरा, कंपनीबाग, सरैयागंज टावर होते हुए पुरानी बाजार तक 3.2 किमी सड़क का निर्माण करा रही है. इस सड़क के निर्माण के लिए मई 2014 में संवेदक के साथ एग्रीमेंट किया गया था, जिसके अनुसार मई से नवंबर तक इस सड़क का निर्माण पूरा […]
मुजफ्फरपुर : पथ निर्माण विभाग माड़ीपुर पावर हाउस चौक से जूरन छपरा, कंपनीबाग, सरैयागंज टावर होते हुए पुरानी बाजार तक 3.2 किमी सड़क का निर्माण करा रही है. इस सड़क के निर्माण के लिए मई 2014 में संवेदक के साथ एग्रीमेंट किया गया था, जिसके अनुसार मई से नवंबर तक इस सड़क का निर्माण पूरा कर लिया जाना था, लेकिन अवधि समाप्त होने के एक माह बाद भी सड़क निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो सका है.
पथ निर्माण विभाग वन के सहायक अभियंता अंजनी कुमार के अनुसार इस सड़क के निर्माण में डेढ़ माह और समय लग सकता है. सड़क निर्माण की गति धीमी होने के कारण लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. खासकर जूरन छपरा से पंकज मार्केट तक अति व्यस्ततम महत्वपूर्ण व्यावसायिक क्षेत्र है. इसी सड़क से कोर्ट व सरकारी कार्यालयों में काम के लिए लोग आते हैं. सारे अधिकारियों का कार्यालय भी इस सड़क से ही जुड़ा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement