17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्की बारिश में ही नरक बना शहर

फोटो : माधवसाफ-सफाई की व्यवस्था की खुली पोल- नियमित सफाई नहीं होने के कारण सड़क पर फैला है कीचड़ – स्टेशन रोड, मोतीझील, सरैयागंज व चंद्रलोक चौक की स्थिति सबसे खराब- नये साल की पहली बारिश से शहरवासियों का निकलना मुश्किलसंवाददाता, मुजफ्फरपुरठंड की हल्की बारिश ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का पोल खोल दिया है. […]

फोटो : माधवसाफ-सफाई की व्यवस्था की खुली पोल- नियमित सफाई नहीं होने के कारण सड़क पर फैला है कीचड़ – स्टेशन रोड, मोतीझील, सरैयागंज व चंद्रलोक चौक की स्थिति सबसे खराब- नये साल की पहली बारिश से शहरवासियों का निकलना मुश्किलसंवाददाता, मुजफ्फरपुरठंड की हल्की बारिश ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का पोल खोल दिया है. कहीं सड़क व नाले के निर्माण तो कहीं साफ-सफाई के कारण सड़कों पर पानी लगने के साथ कीचड़ फैला है. प्रमुख मार्गों का नाला भी जाम है. इससे नाले का पानी सड़क पर फैला है. इससे बाइक व ऑटो से चलना तो क्या, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सबसे नारकीय स्थिति शहर की हृदयस्थली माने जाने वाली कल्याणी, मोतीझील, स्टेशन रोड व सरैयागंज टावर की है. टावर व स्टेशन रोड में सड़क व नाले का निर्माण शुरू है. इसके अलावा शहर की अन्य सड़कें व गली-मोहल्ले की स्थिति काफी खराब है. नियमित तौर पर सड़कों की सफाई व कचरा का उठाव नहीं होने के कारण इन जगहों पर सड़क पर पानी लगने के साथ कीचड़ पसरा है. आधा-अधूरा हुआ काम नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा की सख्ती के बाद अक्तूबर व नवंबर माह में शहर के कुछ प्रमुख नाले की उड़ाही शुरू हुई थी, लेकिन आधा-अधूरा उड़ाही कर छोड़ दिया गया. इसके कारण उन नाले से पानी निकलना तो दूर, पहले से और ज्यादा स्थिति खराब हो गयी. स्टेशन रोड, धर्मशाला चौक, कल्याणी के आसपास के एक-दो नाले की उड़ाही के बाद कचरा सड़क पर ही छोड़ दिया गया, जो सड़क पर धूल बन कर उड़ने के साथ दोबारा धीरे-धीरे फिर नाले में जाकर उसे जाम कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें