मुजफ्फरपुर: जिले के सभी प्रखंडों में दस अगस्त को इंदिरा आवास के विशेष शिविर लगाये जायेंगे. वित्तीय वर्ष 2013-14 के तीसरे शिविर के आयोजन की तैयारी के लिए ग्रामीण विकास विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. इसके तहत शेष बचे लक्ष्य के अनुरूप लाभार्थियों का चयन, आवासों की स्वीकृति व राशि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है.
22 जुलाई को स्थायी प्रतीक्षा सूची में एससी / एसटी का नाम जोड़ा जाना है. वैसे पंचायत जहां अनुसूचित जाति वर्ग के शत-प्रतिशत लाभार्थियों को आवास दे दिया गया है, उनका फिर से सर्वेक्षण किया जायेगा. 27 जुलाई को इंदिरा आवास के स्थायी प्रतीक्षा सूची में कोटिवार अवशेष लक्ष्य के अनुसार लाभार्थियों का चयन एवं आवास सॉफ्ट में अपलोडिंग होगी. 22 से 27 जुलाई के बीच चयनित लाभार्थियों की सूची का प्रखंड व अंचल वार सत्यापन किया जायेगा कि लाभुक चयनित लाभुक या उनके परिवार के सदस्य के पूर्व में आवास निर्माण के लिए सहायता उपलब्ध तो नहीं करायी गयी है. एक अगस्त को अंतिम रूप से चयनित लाभान्वितों को लिखित सूचना दी जायेगी. चौकीदार के माध्यम से तामिला दिया जायेगा.
शपथ व फोटोग्राफी के लिए शिविर
प्रत्येक पंचायत में एक से पांच अगस्त के बीच शपथ पत्र, फोटोग्राफी व बैंक खाता खोलने संबंधित कार्य के लिए बैंक शाखाओं के साथ खाता खुलवाने का कार्य होगा.
इसके बाद सूची को प्रकाशित किया जायेगा. डीआरडीए द्वारा ऑनलाइन स्वीकृति के बाद 10 अगस्त को लाभुकों के खाते में राशि ट्रांसफर की जायेगी.