-बुधवार की रात खाना देने के बाद बोले अपहर्ता -बोलेरो से लाकर मोतीपुर में छोड़ावरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: उठो, उठो..तुम्हारा भाग्य ठीक है…तुम्हारे रिहाई का समय आ गया. बुधवार की रात आठ बजे खाना खाने के बाद वह जैसे ही बिछावन पर गपशप करने के लिए लेटने गये थे, तभी एक अपहर्ता ने उनके पास आकर कहा. अपनी रिहाई की बात जान कर सत्य नारायण ने मन ही मन भगवान को शुक्रिया कह कर अपहर्ताओं के अगले निर्देश का इंतजार करने लगे थे. रात लगभग 11 बजे के आसपास बोलेरो टाइप की गाड़ी में उसे अपहर्ताओं ने बैठा लिया था. उनकी आंख पर काला चश्मा लगा था. वही चश्मे के अंदर स्टिकर चिपका था. फ्रेम को बांध दिया गया था, ताकि उसे खोला नहीं जा सके. उन्होंने बताया कि लगभग पांच घंटे से अधिक समय तक सफर करने के बाद मोतीपुर से थोड़ी देर पूर्व ही उन्हें व चालक को एनएच पर उतार दिया गया. पैदल चल कर कुछ दूर आगे बढ़े तो टार्च लेकर शौच जा रहे एक व्यक्ति से पता पूछा. उसने कहा कि यह मोतीपुर है. जब मुजफ्फरपुर जाने के लिए गाड़ी के बारे में पूछा तो कहा कि आगे चाय की दुकान है. वहां चले जाइये. घर पहुंचने को दिया पांच सौ रुपये अपहर्ताओं ने सत्यनारायण के जेब में पांच सौ रुपये रख दिया था ताकि घर पहुंचने में आसानी हो. मोतीपुर में चाय दुकान पर पहुंच कर उन्होंने टाटा 407 पकड़ कर बैरिया आया. आने के बाद पैदल ही घर चले आये थे. बढ़ी हुई थी बाल-दाढ़ी लगातार अपहर्ताओं के चंगुल में रहने से सत्य नारायण की बाल-दाढ़ी काफी बढ़ गयी थी. घर आकर परिजनों से मिलने के बाद उन्होंने बाल-दाढ़ी कटवाया. देर रात तक उनसे मिलने कई शुभचिंतक पहुंचे.
BREAKING NEWS
Advertisement
उठो, उठो..तुम्हारा भाग्य ठीक है…
-बुधवार की रात खाना देने के बाद बोले अपहर्ता -बोलेरो से लाकर मोतीपुर में छोड़ावरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: उठो, उठो..तुम्हारा भाग्य ठीक है…तुम्हारे रिहाई का समय आ गया. बुधवार की रात आठ बजे खाना खाने के बाद वह जैसे ही बिछावन पर गपशप करने के लिए लेटने गये थे, तभी एक अपहर्ता ने उनके पास आकर कहा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement