21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने शिक्षिका की चेन छीनी

मुजफ्फरपुर: ऑटो सवार अपराधियों ने बुधवार की शाम एक शिक्षिका का चेन छीन कर फरार हो गये. सूचना मिलने पर पुलिस ने खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगा. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार, काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर मोहल्ला की रहने वाली मीना देवी […]

मुजफ्फरपुर: ऑटो सवार अपराधियों ने बुधवार की शाम एक शिक्षिका का चेन छीन कर फरार हो गये. सूचना मिलने पर पुलिस ने खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगा. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर मोहल्ला की रहने वाली मीना देवी कांटी थाना क्षेत्र के छपरा स्थित हरि सिंह उच्च विद्यालय में शिक्षिका है. उनके पति विपिन कारजी पेट्रोल पंप व्यवसायी है. बुधवार की शाम वह ऑटो से घर लौट रही थी. गन्नीपुर मोहल्ले जाने वाली सड़क के मुहाने पर वह ऑटो से उतर कर पैदल घर जाने के चली, तभी पीछे से एक ऑटो सवार जिस पर पर तीन युवक, दो महिला व एक बच्च बैठा था. उन्हें रोकते हुए कहा कि आइये आपको घर मोहल्ले के अंदर तक छोड़ देते है. उनके इनकार करने पर ऑटो में आगे बैठा युवक ने उन्हें झांसा देकर बैठा लिया.

थोड़ी ही दूर जाने के बाद ऑटो चालक ने वापस मुख्य सड़क की ओर गाड़ी मोड़ दी, जिस पर शिक्षिका ने विरोध जताया. इसी बीच गाड़ी मोड़ कर ड्राइवर के पास बैठा युवक ने शिक्षिका के गले से चेन छीन लिया. वह कुछ समझ पाती, तब तक ऑटो उनके आंखों के सामने से ओझल हो चुका था.

उन्होंने मौके पर शोर भी मचाया, लेकिन तक तक ऑटो सवार अपराधी फरार हो चुके थे. घर पहुंच कर उन्होंने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की. यहां बता दें कि इसके पूर्व भी गन्नीपुर मोहल्ले में चेन छिनतई की घटना हो चुकी है. वही स्पीकर चौक पर चेन छीनने के क्रम में ही शिक्षिका माधुरी तिवारी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें