17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों का आतंक: एक ही रात छह दुकानों का टूटा शटर

मुजफ्फरपुर: शहरी क्षेत्र में चोरों का कहर फिर शुरू हो गया है. पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी चोर उनकी पकड़ से बाहर है. सोमवार की रात भी चोरों ने नगर थाना क्षेत्र के बंका बाजार के तीन, अहियापुर के बैरिया में दो व काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्तपुरी में ताला तोड़ कर लाखों […]

मुजफ्फरपुर: शहरी क्षेत्र में चोरों का कहर फिर शुरू हो गया है. पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी चोर उनकी पकड़ से बाहर है. सोमवार की रात भी चोरों ने नगर थाना क्षेत्र के बंका बाजार के तीन, अहियापुर के बैरिया में दो व काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्तपुरी में ताला तोड़ कर लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की घटना में पुलिस की ओर से कहा जा रहा है कि गिरोह चिह्न्ति है, लेकिन दो माह के अंदर एक भी चोर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है.

चोरों ने दीप जलाया

अधिवक्ता के पूजा घर में चोरों ने दीप जला दिया था. उनका कहना था कि जब वे पूजा घर में पहुंचे तो भगवान का दीप जल रहा था.

पहले भी बंका बाजार का टूट चुका है ताला

11 नवंबर को चोरों ने बंका बाजार स्थित एक थोक आचार के दुकान को निशाना बनाया था. उस दुकान का भी चोरों ने ताला काट कर वारदात को अंजाम दिया था. दुकानदार को एक लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ था. इसके बाद भी पुलिस रात्रि गश्ती में तेजी नहीं ला सकी. इसका परिणाम हुआ कि बंका बाजार के तीन दुकानों से तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति को उड़ा दिया व आसानी से चलते बने.

बंका बाजार में नहीं है गार्ड

बंका बाजार शहर का जाना माना बाजार है. इस मार्केट में पांच दर्जन से अधिक छोटी व बड़ी दुकानें व गोदाम है. लेकिन, बंका बाजार में सुरक्षा गार्ड नहीं है. यहीं नहीं, मेन गेट भी नहीं है. मार्केट के दुकानदार द्वारिका चाचान ने बताया कि यह बाजार काफी पुराना है. मार्केट मालिक द्वारा अभी तक कोई निजी सुरक्षा गार्ड नहीं रखा गया है. वे लोग खुद से इसके लिए प्रयास रत है. इसके लिए दुकानदार आपस में बातचीत कर रहे है.

केस एक. नगर थाना क्षेत्र के बंका बाजार स्थित एलेन कुपर मूवर जूते की दुकान में सोमवार की रात चोरों ने करीब एक लाख साठ हजार रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. यह दुकान भाजपा नेता संजीव झा व अभिषेक कश्यप का है. मंगलवार की सुबह पड़ोसी दुकानदार ने उन्हें चोरी की जानकारी दी. दुकान पहुंचने के बाद अभिषेक ने बताया कि दुकान के गल्ले से नगद 42 सौ रुपये के अलावा जूता से भरा पांच कॉटरून व एक कॉर्टून जूते की पॉलिस की चोरी कर ली. भाजपा नेता संजीव झा का कहना था कि ठंड के बढ़ने के साथ पुलिस की गश्ती में सुस्ती आ गयी है. इसी का परिणाम है कि प्रतिदिन किसी न किसी दुकान का शटर टूट रहा है.

केस दो. बंका बाजार के ही राजेश ट्रेडिंग कंपनी का शटर तोड़ कर सवा लाख रुपये के संपत्ति को चोरों ने उड़ा दिया. दुकान के मालिक राजेश्वर प्रसाद को भी बंका बाजार से ही फोन कर मामले की जानकारी दी गई. चोरों ने इनके दुकान से हिमानी कंपनी का क्रीम, जिसका बाजार में कीमत 80 हजार, 35 हजार का रोज कंपनी का ताला व नगद दस हजार की चोरी कर ली. उनका कहना था कि चोरों ने पहले ताला तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन वह सफल नहीं हो सके. इसके बाद नुकीला औजार से शटर को उखाड़ दिया. उनके दुकान में करीब चौदह कर्मचारी काम करते है. वे सभी करीब बीस साल से दुकान में नौकरी कर रहे है. सभी कर्मचारी शाम सात बजे के बाद दुकान बंद कर घर चले जाते हैं.

केस तीन. मिनरवा साइंटिफिक दुकान को चोरों ने अपना तीसरा शिकार बनाया. हालांकि, चोरों ने दुकान में रखे केमिकल्स को हाथ नहीं लगाया. वहीं, गल्ला से पैंतालीस सौ नगद व बारह सौ रुपये के सिक्का के अलावा पांच हजार रुपये का पांच चांदी का सिक्के की चोरी कर ली. दुकान के मालिक रज्जू साह लेन निवासी द्वारिका चाचान ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्हें चोरी की जानकारी एक हॉकर ने दी. उन्होंने कहा कि चोरी की घटना शहर में बढ़ गयी है. पुलिस को रात्रि गश्त तेज करनी चाहिए. लेकिन, ऐसा नहीं हो रहा है.

केस चार. अहियापुर थाना के बैरिया गोलंबर के पास लक्की टेलर से चोरों ने सोलह हजार रुपये की संपत्ति उड़ा दी.चोर दो दर्जन से अधिक ग्राहकों के सिले हुए कपड़े भी ले गये है. दुकानदार कांटी थाना क्षेत्र के पठान टोली मोहल्ला निवासी मो. मकबूल ने बताया कि सुबह में दुकान खोलने आया तो दुकान का ताला टूटा हुआ था. सामान भी बिखरा हुआ था. चोरों ने दुकान का शटर तोड़ व ग्रिल काट कर अंदर घुसे थे. इसी दुकान से लगे कपड़े का दुकान से भी चोरों ने 83 हजार रुपये का नगदी समेत कपड़ा का दर्जनों थान चोरी कर ली. इस बाबत अहियापुर थाना में दुकान के मालिक ने प्राथमिकी दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें