10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायबिटीज मरीजों के लिए पानी जरूरी

मुजफ्फरपुर: रमजान के पाक महीने में रोजेदार अल्लाह की इबादत कर रहे हैं, लेकिन मधुमेह व ब्लड प्रेशर के मरीजों के समक्ष यह समस्या है कि वह सेहरी में किन चीजों का इस्तेमाल करें.हाल ही में दिल्ली में हुए एक रिसर्च से यह पता चला है कि रोजदारों में हाइपोग्लासिमिया (रक्त में शर्करा की मात्र […]

मुजफ्फरपुर: रमजान के पाक महीने में रोजेदार अल्लाह की इबादत कर रहे हैं, लेकिन मधुमेह व ब्लड प्रेशर के मरीजों के समक्ष यह समस्या है कि वह सेहरी में किन चीजों का इस्तेमाल करें.हाल ही में दिल्ली में हुए एक रिसर्च से यह पता चला है कि रोजदारों में हाइपोग्लासिमिया (रक्त में शर्करा की मात्र 70 एमजी/डीएल से कम) की शिकायत अधिक देखी गयी.

बताया गया है कि सेहरी व इफ्तार में चाय या कॉफी के बजाय अधिक मात्र में पानी या सोडियम पोटेशियम (शिकंजी) का सेवन लंबे समय तक पानी की कमी नहीं होने देता. पानी की अधिकता के साथ सेहरी में स्टार्च युक्त काबरेहाइड्रेट जैसे चावल, वनस्पति व साबुत अनाज का सेवन वजन को स्थिर बनाये रखता है. डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ ओम प्रकाश कहते हैं कि रोजेदारों के लिए अब शॉर्ट एक्टिव रेमो ग्लिसाइड दवाएं उपलब्ध हैं, जो इफ्तार के बाद तुरंत बढ़ने वाले ग्लूकोज स्तर को कुछ ही समय में नियंत्रित कर लेती है.

डॉ प्रकाश कहते हैं कि 70 फीसदी रोजेदारों में इफ्तार के वक्त ग्लूकोज का स्तर बढ़ जाता है. इससे दिल के दौरे का खतरा चार गुना बढ़ जाता है. बड़े शहरों में ऐसे रोजेदारों के लिए फूड माइडलाइन जारी किया गया है. डॉक्टर भी मरीजों को फूड माइडलाइन की जानकारी दे रहे हैं. शहर के डॉक्टर भी ऐसे मरीजों को गाइडलाइन के अनुसार सेहरी व इफ्तार में खाने पीने की चीजों के बारे में सलाह दे रहे हैं. डायबिटीज के टाइप वन व टू के मरीजों को इस मौके पर काफी सावधानी बरतने की जरूरत पड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें