– पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव ने दिया आयुक्त को ज्ञापन- मांगों को पूरा करने व आमरण अनशन समाप्त कराने की रखी मांगवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. लोजपा के अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव इ.राम स्वार्थ साह ने सोमवार को आयुक्त को ज्ञापन देकर बोचहां के बिशुनपुर जगदीश के निवासियों की आठ सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की है. साथ ही वहां चल रहे आमरण अनशन को समाप्त करने को कहा है. ज्ञापन में कहा गया है कि मांगों के निराकरण के लिए लोजपा की ओर से जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था. मांगों की पूर्ति नहीं होने पर गांव वालों ने आथर में अनशन शुरू कर दिया. इस बाबत 27 को सीओ से बात की गयी तो उन्होंने ठीक से बात नहीं की. मांगों के समर्थन में गांव के विनोद शर्मा व काशी देवी भी 29 से आमरण अनशन में शामिल हो गयी हैं. अनशन को जल्दी समाप्त नहीं किया गया तो कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है.लोजपा ने रखी आठ सूत्री मांगे- पंचायतों को मिला कर आथर को प्रखंड का दर्जा दिया जाये.- दक्षिणवारी टोला व पुल के दूसरी ओर बिजली की व्यवस्था की जाये- गांव में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हो- बूढ़ी गंडक नदी के भीषण कटाव से प्रभावित हुए सैकड़ों परिवारों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था हो- नदी में डूबे गनौर सहनी के परिवार को दस लाख मुआवजा व एक सदस्य को नौकरी दी जाये.- दक्षिणवारी टोला में जल संसाधन विभाग से कटाव निरोधक कार्य कराया जाये.- आंगनबाड़ी भवन निर्माण कराया जाये.
Advertisement
लोजपा ने की बिशुनपुर जगदीश के समस्याओं के निदान की मांग
– पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव ने दिया आयुक्त को ज्ञापन- मांगों को पूरा करने व आमरण अनशन समाप्त कराने की रखी मांगवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. लोजपा के अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव इ.राम स्वार्थ साह ने सोमवार को आयुक्त को ज्ञापन देकर बोचहां के बिशुनपुर जगदीश के निवासियों की आठ सूत्री मांगों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement