मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के चकगाजी हनुमान मंदिर के निकट इंट्राप्रिड फाइनेंस एंड लीजिंग कंपनी के शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार से पौने दस लाख लूट मामले में पुलिस मैनेजर के मोबाइल का टावर लोकेशन की जांच करेगी. पुलिस का कहना है कि लूट का मामला संदेहास्पद है.
उसका बयान है कि आसपास बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. लेकिन उन्होंने मौके पर शोर नहीं मचाया. यहीं नहीं, कई ऐसे बिंदु है, जिस पर सोमवार को जांच की जायेगी. सिटी एसपी राजेंंद्र कुमार भील का कहना था कि घटना में पीला रंग के अपाचे बाइक का प्रयोग बताया गया है.
उसकी भी जांच की जा रही है. यहां बता दें कि उत्तर प्रदेश के कोशाम्बी जिला के जयंतीपुर चंपा निवासी अरविंद कुमार कंपनी में शाखा प्रबंधक है. शुक्रवार को वह अकेले ही बाइक से जीरोमाइल आइसीआइसीआइ बैंक से पौने दस लाख रुपये निकाल कर सहबाजपुर कार्यालय आ रहे थे. बाइक सवार तीन अपराधी पैसा लूट कर फरार हो गये थे.