– दिन का तापमान 14.5, रात का पहुंचा छह डिग्री सेल्सियस – गांवों में चल रही पछिया हवा से शीतलहर का प्रकोप जारी – अभी कोहरे से लोगों को नहीं मिलेगी, निजातवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरठंड फिर 24 घंटे में अचानक बढ़ गयी है. एक दिन में पारा पांच डिग्री सेल्सियस गिर गया है. इस कारण उत्तर बिहार में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. कनकनी बरकरार है. पछिया हवा के कारण ठंड और अधिक बढ़ रही है. शनिवार को पानी भी छूने लायक नहीं था. कोहरे के कारण सड़क पर वाहनों का चलना भी काफी मुश्किल रहा. फिलहाल ठंड में कमी आने का कोई संकेत नहीं है. पछिया व शीतलहर से लोगों को जीना मुश्किल हो रहा है. दैनिक कामकाज भी काफी प्रभावित है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि दिन में नमी काफी है. सुबह व शाम में 91 फीसदी नमी है. दोपहर में 66 फीसदी है. ऐसे में सूर्य की रोशनी मिलना काफी मुश्किल है. रात में आसमान साफ रहने के कारण ओस भी काफी गिर रहा है. रात का ओस दिन में बादल बन रहा है. इसलिए धूप भी लोगों तक नहीं पहुंच रही है. हालांकि नये वर्ष में तापमान सुधरने की उम्मीद बन रही है. शनिवार को अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 8.7 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस है. यह सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस कम है. जबकि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 19़ 0 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान 10़ 7 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान शुक्रवार की तुलना में शनिवार को 4.7 डिग्री सेल्सियस गिर गया है. 28 दिसंबर को कोहरा अधिक रहने की संभावना है.
BREAKING NEWS
Advertisement
24 घंटे में पांच डिग्री गिरा पारा, शीतलहर से ठंड बढ़ी
– दिन का तापमान 14.5, रात का पहुंचा छह डिग्री सेल्सियस – गांवों में चल रही पछिया हवा से शीतलहर का प्रकोप जारी – अभी कोहरे से लोगों को नहीं मिलेगी, निजातवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरठंड फिर 24 घंटे में अचानक बढ़ गयी है. एक दिन में पारा पांच डिग्री सेल्सियस गिर गया है. इस कारण उत्तर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement