23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंसस बैठक में हमारा गांव, हमारी योजना पारित

गायघाट में पंचायत समिति की सामान्य बैठक का आयोजन– बैठक में दर्जनों प्रस्ताव पारित गायघाट. प्रखंड के किसान भवन सभागार में पंचायत समिति की सामान्य बैठक प्रखंड प्रमुख श्यामा सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में क्षेत्र में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गयी. हमारा गांव, हमारी योजना को समिति सदस्यों ने पारित किया. […]

गायघाट में पंचायत समिति की सामान्य बैठक का आयोजन– बैठक में दर्जनों प्रस्ताव पारित गायघाट. प्रखंड के किसान भवन सभागार में पंचायत समिति की सामान्य बैठक प्रखंड प्रमुख श्यामा सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में क्षेत्र में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गयी. हमारा गांव, हमारी योजना को समिति सदस्यों ने पारित किया. लक्ष्मीबाई विधवा पेंशन योजना के लिए समिति सदस्यों ने बीडीओ को अधिकृत किया कि उनके बिना पंचायत समिति के बैठक के विधवा पेंशन की अनुशंसा कर सकते हैं. पंसस रीना देवी ने कांटा स्वास्थ्य उपकेंद्र का जीर्णोद्धार करवाने व प्रखंड मुख्यालय पर चिकित्सक आवास बनाने का प्रस्ताव रखा. मुखिया आरती देवी ने बताया कि उनके पंचायत बरूआरी में पानी टंकी बने पांच साल हो गये, लेकिन आज तक नल से एक बूंद भी पानी ग्रामीणों को नहीं मिल पाया. मुखिया चंद्रकिशोर सिंह ने महादलितों को जमीन के परचा का मामला उठाया. बताया कि परचा तो दिया गया लेकिन अभी तक भूमि मालिक को मुआवजा नहीं मिलने से महादलितों का कब्जा परचा वाली जमीन पर नहीं हो सका है. लोमा विद्यालय में भवन निर्माण में अनियमतिता की बात भी सदन में पेश किया गया. एमओ के बैठक से अनुपिस्थत रहने के कारण खाद्य आपूर्ति मामले पर सदस्यों को सही जानकारी नहीं मिल पायी. सदस्यों ने सदन को जानकारी दी कि प्रखंड में पीएचइडी की ओर से लगाये गये 70 प्रतिशत चापाकल खराब है. सदस्यों ने प्रखंड में किसी भी योजना के तहत मार्क टू तारा पंप चापाकल नहीं गड़वाने का प्रस्ताव रखा. मौके पर बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी राकेश रोशन, सीओ कामेश्वर प्रसाद सिंह, सीडीपीओ कुसुम कुमारी, बीइओ रजनी कुमारी, मुखिया व पंसस मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें