Advertisement
कोल्ड डायरिया से सौ बच्चे बीमार
मुजफ्फरपुर : सर्दी बढ़ने के साथ ही लोग ठंड जनित बीमारियों से शिकार होने लगे हैं. खासकर कोल्ड डायरिया कॉमन है. इसका सबसे अधिक बच्चों पर देखा जा रहा है. पिछले एक सप्ताह मेंबीमार होने वालों में बच्चों की संख्या सर्वाधिक है. केजरीवाल अस्पताल से लेकर शिशु रोग विशेषज्ञो के पास सुबह से शाम तक […]
मुजफ्फरपुर : सर्दी बढ़ने के साथ ही लोग ठंड जनित बीमारियों से शिकार होने लगे हैं. खासकर कोल्ड डायरिया कॉमन है. इसका सबसे अधिक बच्चों पर देखा जा रहा है. पिछले एक सप्ताह मेंबीमार होने वालों में बच्चों की संख्या सर्वाधिक है.
केजरीवाल अस्पताल से लेकर शिशु रोग विशेषज्ञो के पास सुबह से शाम तक बीमार बच्चों की भीड़ लग रही है. इनमें ज्यादातर कोल्ड डायरिया से पीड़ित हैं. शहर के नर्सिग होम में इस बीमारी से पीड़ित 100 से अधिक बच्चे भरती हैं. इनमें केजरीवाल अस्पताल में 30 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. यहां रोज पांच से दस बच्चों की छुट्टी हो रही है, लेकिन करीब उतने ही नये बीमार बच्चे भरती भी हो रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि ठंड लगने से बच्चे डायरिया का शिकार हो रहे हैं.
तेज बुखार के साथ दस्त व उल्टी के बाद बच्चों को अस्पताल व नर्सिग होम में इलाज के लिए लाया जा रहा है. केजरीवाल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ बीएन तिवारी कहते हैं कि बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता कम होने से उन पर ठंड का असर जल्दी हो रहा है. ऐसे में बच्चों का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement