विज्ञापन एजेंसी, होटल व्यवसाय व ऑन लाइन शॉपिंग सेंटर आयेंगे दायरे मेंसेल्स टैक्स कर रहा नये ट्रेडों का सर्वे कारोबारियों को भेजा जायेगा नोटिसवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरराजस्व वृद्धि के लिए सेल टैक्स ने टैक्स की परिधि में आने वाले कई ट्रेडों को चिह्नित किया है. नये वर्ष में इन ट्रेडों से टैक्स वसूली के लिए विभागीय कार्रवाई की जायेगी. विभाग को उम्मीद है कि इससे लाखों के राजस्व की वृद्धि होगी. फिलहाल विभाग की ओर से नये ट्रेडों का सर्वे किया जा रहा है. इनमें मुख्य रूप से विज्ञापन एजेंसी, आवासीय होटल, ऑन लाइन खरीदारी सेंटर, यूनिफॉर्म व जूते की बिक्री करने वाले स्कूल शामिल हैं. अबतक इन ट्रेडों से विभाग को टैक्स नहीं मिल रहा था. विभाग के पश्चिमी अंचल प्रभारी सूजय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि विज्ञापन एजेंसियों व आवासीय होटलों को नोटिस भेजा गया है. लेकिन नये वर्ष में उन्हें नोटिस भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि कम टैक्स चुकाने वाले व्यवसायियों की सूची भी बना ली गयी है. उसे मुख्यालय भेजा गया है. निर्देश के अनुसार कार्रवाई होगी.कम टैक्स देने वाले 15 कारोबारियों की सुविधा बंदवित्तीय वर्ष 2014-15 में कम टैक्स देने वाले 15 कारोबारियों की ऑन लाइन सुविधा परमिट इस महीने बंद कर दी गयी है. विभाग के पश्चिमी अंचल के दायरे में आने वाले इन व्यवसायियों को कर भुगतान करने के लिए कहा गया है. उसके बाद उनकी सुविधा परमिट लेने की इजाजत मिलेगी. जानकारी हो कि विभाग की ओर से पहले इन कारोबारियों को नोटिस भेजा गया था, लेकिन कारोबािारयों ने टैक्स जमा नहीं किये.
BREAKING NEWS
Advertisement
नये वर्ष में नये ट्रेडों पर लगेगा सेल्स टैक्स
विज्ञापन एजेंसी, होटल व्यवसाय व ऑन लाइन शॉपिंग सेंटर आयेंगे दायरे मेंसेल्स टैक्स कर रहा नये ट्रेडों का सर्वे कारोबारियों को भेजा जायेगा नोटिसवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरराजस्व वृद्धि के लिए सेल टैक्स ने टैक्स की परिधि में आने वाले कई ट्रेडों को चिह्नित किया है. नये वर्ष में इन ट्रेडों से टैक्स वसूली के लिए विभागीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement