21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तार बंद होने से परेशानी में हैं एसएसबी के जवान

मुजफ्फरपुर: तार बंद होने से एसएसबी के जवान परेशानी में हैं. पहले वे तार के माध्यम से मुख्यालय को बीमार होने या छुट्टी बढ़ाने की सूचना दिया करते थे. लेकिन तार बंद हो जाने से वे परेशानी में है. एसएसबी कैंप में हिमाचल प्रदेश के जवान विनोद कुमार, पंजाब के शीशम राम व बीरबल चौधरी […]

मुजफ्फरपुर: तार बंद होने से एसएसबी के जवान परेशानी में हैं. पहले वे तार के माध्यम से मुख्यालय को बीमार होने या छुट्टी बढ़ाने की सूचना दिया करते थे. लेकिन तार बंद हो जाने से वे परेशानी में है.

एसएसबी कैंप में हिमाचल प्रदेश के जवान विनोद कुमार, पंजाब के शीशम राम व बीरबल चौधरी कहते हैं कि तार बंद होने से अब एकमात्र सहारा फैक्स है. लेकिन वह तार की तरह विश्वसनीय नहीं है.

तार से तो यह प्रूफ होता था कि वह संबंधित व्यक्ति तक पहुंच जायेगा. लेकिन फैक्स में वह बात नहीं है. तार की तो कॉपी भी निकाली जा सकती है. लेकिन फैक्स की कॉपी नहीं निकलती. एयर फोर्स के जवान रंजीत कुमार कहते हैं कि तार बहुत उपयोगी साधन था. परिवार में कोई घटना घट जाती है तो तार के माध्यम से ही छुट्टी मिलती थी. इसके बंद हो जाने से इसकी तरह का कोई दूसरा विकल्प नहीं है. झपहां निवासी रिटायर्ड फौजी राम पदारथ सिंह व उमेश ठाकुर भी कहते हैं कि तार जैसा विश्वसनीय दूसरा साधन नहीं है. यह हमलोगों की छुट्टियों का आधार था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें