9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुशहरी में अनशन पर बैठे लोजपा नेता

फोटो:::::आथर को प्रखंड बनाने समेत आठ सूत्री मांगों को मिला ग्रामीणों का समर्थनमुशहरी. आजादी के 67 साल बाद भी आथर पंचायत मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. यहां के जनप्रतिनिधियों ने जनता को बार-बार छला है. अब जनता उनके झांसे में आने वाली नहीं है. इस बार की आरपार की लड़ाई है. चाहे मेरी जान चली […]

फोटो:::::आथर को प्रखंड बनाने समेत आठ सूत्री मांगों को मिला ग्रामीणों का समर्थनमुशहरी. आजादी के 67 साल बाद भी आथर पंचायत मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. यहां के जनप्रतिनिधियों ने जनता को बार-बार छला है. अब जनता उनके झांसे में आने वाली नहीं है. इस बार की आरपार की लड़ाई है. चाहे मेरी जान चली जाये, लेकिन जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी वह अनशन पर बैठे रहेंगे. उक्त बातें गुरुवार को लोजपा नेता पंकज ठाकुर ने गुरुवार को आथर दक्षिणी टोला स्थित उत्तम सिंह स्थान परिसर में कही. श्री ठाकुर दिन के दस बजे से उक्त स्थान पर आमरण अनशन पर बैठ गये. देखते ही देखते अनशन स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर मौजूद कटाव पीडि़त विनोद शर्मा, मुरारी सहनी, रामजतन चौधरी, राजकुमार देवी आदि लोगों ने बताया कि बूढ़ी गंडक नदी के हर वर्ष धारा बदलने के कारण उन लोगों का घर तबाह हो चुका है. इस टोले के लोगों के की लड़ाई श्री ठाकुर 15 वर्षों से लड़ रहे हैं. इससे पूर्व श्री ठाकुर ने 11 दिसंबर 2012 से एक जनवरी 2013 तक अनशन किया था. तत्कालीन बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा ने सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन देकर अनशन समाप्त करवाया था. लेकिन समस्याएं आज भी जस की तस हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें