14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीडीएम की छात्रा का अपहरण

– नगर थाने में दर्ज करायी गयी नामजद प्राथमिकी – शनिवार को घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी- मोबाइल नंबर के आधार पर छानबीन शुरू वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएमडीडीएम में बीए पार्ट टू की छात्रा किरण कुमारी (काल्पनिक नाम) का अपहरण कर लिया गया है. वह चंदवारा जेल चौक की रहने वाली है. उसके […]

– नगर थाने में दर्ज करायी गयी नामजद प्राथमिकी – शनिवार को घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी- मोबाइल नंबर के आधार पर छानबीन शुरू वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएमडीडीएम में बीए पार्ट टू की छात्रा किरण कुमारी (काल्पनिक नाम) का अपहरण कर लिया गया है. वह चंदवारा जेल चौक की रहने वाली है. उसके पिता ने नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर पुलिस का कहना है कि जमादार अरुण कुमार सिंह को मामले ाी जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. मोबाइल नंबर के आधार पर छानबीन की जा रही है. बताया जाता है कि जेल चौक की रहने वाली किरण एमडीडीएम में पढ़ती है. 20 दिसंबर को दोपहर डेढ़ बजे के आसपास वह घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी. लेकिन घर से निकलते ही वह लापता हो गयी. परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व उसके पड़ोसी की बेटी की शादी लालगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर पकड़ी गांव निवासी भोटी पासवान के बेटा मुकेश के साथ हुई थी. शादी के बाद मुकेश का भाई ललन अक्सर ससुराल आता था. कॉलेज जाने के क्रम मेें ललन, राकेश व मुकेश ने उसकी बेटी का अपहरण किया है. उसकी खोजबीन करने जब वह ललन के घर पहुंचे तो भोटी पासवान, राकेश, मुकेश, ममता, रोमा सहित अन्य ने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की. वह किसी तरह जान बचाकर भागे. इसी बीच ललन के बहनोई रवि ने उसे धमकी दी कि उसकी बेटी उनलोगों के कब्जे में है. दस लाख फिरौती देने की मांग की है. रवि कोल्हुआ पैंगबरपुर के हसरत अली नगर निवासी है. परिजनों का कहना है कि इन्हीं लोगों ने उनकी बेटी को छिपा कर रखा है. उसकी हत्या की आशंका भी जाहिर की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें