17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल में शामिल होगा आरबीआइ

– 30 दिसंबर को सभी बैंक के जोनल ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन- 5 जनवरी को सभी बैंकर काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे- 7 जनवरी को बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल संवाददाता, मुजफ्फरपुरजनवरी माह में चरणबद्ध होने वाले राष्ट्रव्यापी बैंकों की हड़ताल में आरबीआइ भी शामिल होगा. आरबीआइ ने भी बैंकों की मांग को जायज ठहराया है. […]

– 30 दिसंबर को सभी बैंक के जोनल ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन- 5 जनवरी को सभी बैंकर काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे- 7 जनवरी को बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल संवाददाता, मुजफ्फरपुरजनवरी माह में चरणबद्ध होने वाले राष्ट्रव्यापी बैंकों की हड़ताल में आरबीआइ भी शामिल होगा. आरबीआइ ने भी बैंकों की मांग को जायज ठहराया है. उक्त जानकारी यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के जिला संयोजक अशोक ठाकुर ने दी. उन्होंने बताया कि दसवें वेतन समझौता को लेकर जनवरी माह में चरणबद्ध हड़ताल को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. आइबीए वेतन समझौता को लेकर अपने अरियल रवैया पर अटल है, जिसको लेकर हमें मजबूरन हड़ताल पर जाना पड़ रहा है. इसकी पूरी जवाबदेही आइबीए व सरकार की है. पहली हड़ताल 7 जनवरी व दूसरी हड़ताल 21 से 24 जनवरी तक लगातार रहेेगी. इसके बाद 25 को रविवार व 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी है. हड़ताल को सफल बनाने को लेकर तीस दिसंबर को सभी जगहों पर विभिन्न बैंकों के जोनल ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. वहीं 5 जनवरी को सभी बैंकर काला बिल्ला लगाकर काम कर अपना विरोध जताएंगे. इसके बाद छह जनवरी को सभी शहरों में मुख्य बाजार में विरोध प्रदर्शन व रैली निकाली जायेगी. इसके बाद सात जनवरी को चरणबद्ध हड़ताल के तहत एक दिन का राष्ट्रव्यापी हड़ताल रहेगा. अब जो भी हड़ताल होगी उसमें बैंक शाखाओं के साथ-साथ एटीएम भी बंद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें