21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सकरा में डीसीसी के नाम पर मुखिया से ठगी का प्रयास

— बीडीओ से डीडीसी का स्टेनो कह लिया महिला मुखिया का मोबाइल नंबरसकरा. बीडीओ दीपक राम के मोबाइल पर बुधवार की सुबह अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 9473259783 से फोन कर अपने को डीडीसी का स्टेनो बता एक महिला मुखिया का नंबर मांगा. फिर उसी नंबर से मुखिया को फोन कर बाल विकास पर्वेक्षिका की […]

— बीडीओ से डीडीसी का स्टेनो कह लिया महिला मुखिया का मोबाइल नंबरसकरा. बीडीओ दीपक राम के मोबाइल पर बुधवार की सुबह अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 9473259783 से फोन कर अपने को डीडीसी का स्टेनो बता एक महिला मुखिया का नंबर मांगा. फिर उसी नंबर से मुखिया को फोन कर बाल विकास पर्वेक्षिका की बहाली के लिए दस हजार रुपये लेकर बिहार शरीफ बुलाया. मुखिया ने इसकी जानकारी बीडीओ को दी. बीडीओ ने सत्यापन के लिए डीडीसी से बात की. मामला गलत होने पर बीडीओ ने मोबाइल नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बीडीओ ने बताया कि सुबह उनको फोन कर अपने को डीडीसी का स्टेनो बताने वाले व्यक्ति ने महिला मुखिया का नंबर मांगा. उन्होंने रामपुर मणि की मुखिया मधु देवी, सिराजाबाद की महाजनी देवी व दुबहां की नीलम देवी का नंबर दे दिया. उसने बताया कि महिला मुखिया को राज्य स्तर पर सम्मानित करने के लिए सूची बनायी जा रही है. सूची आज ही पटना भेजना है. कुछ देर बात रामपुर मणि की मुखिया ने बताया कि उन्हें 9473259783 नंबर से फोन कर पूछा गया है कि पंचायत में कितने आंगनबाड़ी केंद्र हैं. इसमें कौन सेविका पर्वेक्षिका बनने योग्य है. उनसे दस हजार रुपये लेकर बिहार शरीफ आइए. जब उस नंबर पर बीडीओ ने बात किया तो तो उसने कहा कि वह डीएम कोठी से बोल रहा है. मामला फर्जी पाये जाने पर डीडीसी कंवल तनुज ने बीडीओ को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें