14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रश्न पत्र कम छपने से गणित की परीक्षा स्थगित

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट वन की परीक्षा के दूसरे दिन अधिकांश केंद्रों पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. मंगलवार को प्रथम पाली में ग्रुप सी की परीक्षा थी. इसमें गणित विषय भी शामिल था. परीक्षा विभाग ने परीक्षार्थियों के बराबर प्रश्न की छपाई नहीं होने के कारण इसकी परीक्षा स्थगित कर दी थी. […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट वन की परीक्षा के दूसरे दिन अधिकांश केंद्रों पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. मंगलवार को प्रथम पाली में ग्रुप सी की परीक्षा थी. इसमें गणित विषय भी शामिल था. परीक्षा विभाग ने परीक्षार्थियों के बराबर प्रश्न की छपाई नहीं होने के कारण इसकी परीक्षा स्थगित कर दी थी.

पर समय पर सूचना नहीं मिलने के कारण सभी केंद्रों पर परीक्षार्थी परीक्षा देने आये हुए थे. कई परीक्षा हॉल के अंदर भी बैठ गये. हालांकि उत्तरपुस्तिका वितरण से पूर्व वीक्षकों ने उन्हें परीक्षा स्थगित होने की जानकारी दी. इसका छात्रों ने विरोध भी किया, लेकिन आखिर में उन्हें बैरंग लौटना पड़ा. कई केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए दीवार पर गणित की परीक्षा स्थगित होने की नोटिस चिपका दी गयी थी. अब यह परीक्षा ग्यारह जनवरी को दूसरी पाली में होगी.

नकल करते 32 धराये

स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में नकल के आरोप में परीक्षार्थियों के निष्कासित होने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को एलएस कॉलेज से कुल 22 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया. इसमें 16 प्रथम पाली में व छह दूसरी पाली में धराये. इन सभी को परीक्षा से निष्कासित कर विवि थाना के हवाले कर दिया गया.

आरडीएस कॉलेज केंद्र से प्रथम पाली में सात व दूसरी पाली में तीन परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया. देर शाम सभी को एसडीओ कोर्ट में जमानत की राशि जमा करने के बाद छोड़ दिया गया. पार्ट वन की परीक्षा के पहले दिन भी इन दोनों केंद्रों से 26 नकलचियों को पकड़ा गया था. इस तरह दो दिनों में नकल के आरोप में परीक्षा से निष्कासित होने वालों की संख्या 58 हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें