21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसमस्याओं के समाधान के लिए भाकपा करेगा आंदोलन

दो दिवसीय सम्मेलन में सर्व सम्मति से कई प्रस्ताव पारितरघुवर भगत को फिर से मिली अंचल सचिव की जिम्मेवारीमोतीपुर. थाना क्षेत्र के बरियारपुर पंचायत भवन पर आयोजित भाकपा का दोदिवसीय कार्यशाला सोमवार को समाप्त हो गया. इस दौरान कई प्रस्ताव पारित किये गये. सम्मेलन में पार्टी ने प्रखंड, अंचल और पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार, मनरेगा, […]

दो दिवसीय सम्मेलन में सर्व सम्मति से कई प्रस्ताव पारितरघुवर भगत को फिर से मिली अंचल सचिव की जिम्मेवारीमोतीपुर. थाना क्षेत्र के बरियारपुर पंचायत भवन पर आयोजित भाकपा का दोदिवसीय कार्यशाला सोमवार को समाप्त हो गया. इस दौरान कई प्रस्ताव पारित किये गये. सम्मेलन में पार्टी ने प्रखंड, अंचल और पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार, मनरेगा, आपूर्ति, अनुदानित दर पर मिलने वाले खाद-बीज व उर्वरक किसानों को नहीं मिलने समेत अन्य समस्याओं को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. कार्यशाला के दौरान पार्टी के मोतीपुर अंचल सचिव पद पर पूर्व मुखिया रघुवर भगत कर चयन हुआ. साथ ही कोषाध्यक्ष के रूप में पूर्व मुखिया जलेश्वर साह, सहायक मंत्री रामचंद्र बैठा व डॉ उमेश कुमार का चयन हुआ. सम्मेलन को मीनापुर के पूर्व विधायक जनकधारी प्रसाद कुशवाहा, एटक के महामंत्री भरत झा, विद्या सिंह, चंदेश्वर प्रसाद चौधरी, रामचंद्र बैठा, कमलेश्वर चौधरी, डॉ उमेश कुमार ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें