21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉपर छात्र छात्राओं को मिले पुरस्कार

फोटो दीपक मुजफ्फरपुर. माड़ीपुर स्थित स्टेपिंग पब्लिक स्कूल सह छात्रावास में टॉपर छात्र छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. इसके साथ ही छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में अच्छे प्रदर्शन करने वालों छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुशायरा व शायर का भी आयेजन किया […]

फोटो दीपक मुजफ्फरपुर. माड़ीपुर स्थित स्टेपिंग पब्लिक स्कूल सह छात्रावास में टॉपर छात्र छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. इसके साथ ही छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में अच्छे प्रदर्शन करने वालों छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुशायरा व शायर का भी आयेजन किया गया. जिसमें कई शायर ने अपनी शायरी पेश की. पुरस्कृत होने वाले छात्र नर्सरी के आरीफ रजा कादरी, मुनीर नाज, केजी के मो सहगिल, शहबाना, रिहान अफजल, यूकेजी के फरहा नाज, मो जसीन राज, मो सोहिल, अमीर खुशरो आदि छात्र शामिल थे. मुशायरा व शायरी करने वालों में डॉ आरती कुमारी, अली अहमद मंजर, सबा नकवी, ताजीम अहमद, पंकज कर्ण, रिजवान नकवी, कैरार सिद्दकी, अराद रिजवी, मीनाक्षी मिनल, माधवेंद्र वर्मा, महफूज अहमद आरिफ, खुलीलुर्रहमान, डॉ भावना, एम आर चिश्ती, सिबगतुल्लाह हमीदी, प्रो पूनम सिंह, श्यामल जी, श्रवण कुमार आदि थे. कार्यक्रम में अल्तमश दाउदी साहब, प्रो खुर्शीद समी साहब, जमाल समी साहब, नाज कादरी साहब, नजमुल होदा साहब, शाकिर साहब, कौसर साहब, अमजद अली साहब, प्रो अताउर्रहमान साहब, प्रो एम आर काजमी, प्रो अबलु बरकात, डॉ अकील अहमद, डॉ एस महगूद, आफताब साहब, सैयद मीर साहब उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें