मुजफ्फरपुर : श्रावणी महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त बनाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. बुधवार को डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी सौरभ कुमार ने मंदिर का निरीक्षण किया. पदाधिकारियों ने मंदिर न्यास समिति के सचिव एनके सिन्हा से मिल कर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को बहाल करने पर चर्चा की.
पदाधिकारियों ने चेक पोस्ट बनाने, कंट्रोल रूम स्थापित करने व सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने के लिए जगह के संदर्भ में जानकारी ली. इस दौरान मंदिर के मुख्य द्वार के समीप लगे फूल माला के स्टॉल को हटाने पर भी चर्चा हुई. श्रावणी महोत्सव के दौरान मंदिर का मुख्य द्वार खाली किया जायेगा.
न्यास समिति के सचिव एनके सिन्हा ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. मंदिर परिसर के सामने जल जमाव से निजात दिलाने के लिए डीएम ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है. साथ ही रामदयालु से लेकर मंदिर तक टूटे रास्तों को भी ठीक करने का निर्देश पीडब्ल्यूडी के अभियंता को दिया गया है.
मंदिर के अंदर कांवरियों के जलाभिषेक की व्यवस्था व मंदिर परिसर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 12 जुलाई को बैठक की जायेगी. जिसमें अन्य जरूरी निर्णय भी लिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि जलाभिषेक कर कांवरियों के लौटने के रास्ते को दुरुस्त कराने के लिए भी जिला प्रशासन का ध्यान दिलाया गया है. श्रावणी महोत्सव में अब पंद्रह दिन से भी कम समय रह गये हैं. इस बीच सारी व्यवस्था की जानी है.