विज्ञापन, फोटो दीपक के पास – सेंट्रल बैंक के 104वां स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर- दो दर्जन से अधिक बैंक अधिकारी व कर्मियों ने किया रक्तदान संवाददाता, मुजफ्फरपुररक्तदान समाज के हित में है. इससे कई लोगों को जीवन मिलता है. यह बातें सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके राय ने रविवार को भगवानुपर स्थित बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर में कही. बैंक के 104वें स्थापना दिवस पर शिविर का आयोजन किया गया था. श्री राय ने कहा कि बैंक शुरू से ही समाज के हित में काम करता आ रहा है और आगे भी करता रहेगा. शिविर में दो दर्जन से अधिक बैंक कर्मियों ने रक्तदान किया. एसकेएमसीएच के रक्त अधिकोष विभाग के डॉ एसपी श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनेश पासवान, विनोद कुमार, अशोक कुमार ने रक्त दान शिविर में रक्त संग्रहण किया. वहीं स्वास्थ्य जांच शिविर में तीन दर्जन से अधिक लोगों की नि:शुल्क जांच की गई और परामर्श दिये गये. शिविर के आयोजन में मुख्य प्रबंधक शीला सिंह की स राहनीय भूमिका रही. रक्तदान करने वालों में क्षेत्रीय प्रबंधक पीके राय, एलडीएम डॉ एचके झा, मुख्य प्रबंधक अखिलेश्वर द्विवेदी, राजभाषा अधिकारी गोपालजी किशोर, सुरक्षा अधिकारी ओम प्रकाश प्रसाद, शाखा प्रबंधक (जूरन छपरा) हरिशचंद्र ठाकुर, शाखा प्रबंधक (मोतीझील) विकास कुमार सहित अन्य शाखाओं के प्रबंधक व कर्मी शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
रक्तदान से मिलता है नया जीवन : पीके राय
विज्ञापन, फोटो दीपक के पास – सेंट्रल बैंक के 104वां स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर- दो दर्जन से अधिक बैंक अधिकारी व कर्मियों ने किया रक्तदान संवाददाता, मुजफ्फरपुररक्तदान समाज के हित में है. इससे कई लोगों को जीवन मिलता है. यह बातें सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके राय ने रविवार को भगवानुपर स्थित बैंक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement